

परिवहन विभाग छत्तीसगढ़ शासन क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बिलासपुर के निर्देशानुसार सड़क सुरक्षा माह 1 जनवरी से 31 जनवरी 2026 के तहत ट्रैफिक थाना के सामने सत्यम चौक पर ड्राइविंग लर्निंग लाइसेंस शिविर आयोजित किया गया है। इस शिविर में आम जनता को सुविधा मुहैया कराने के उद्देश्य से ड्राइविंग लाइसेंस तुरंत प्रदान किया जाएगा। यह शिविर प्रातः 10:00 बजे से शाम 5:00 बजे तक प्रतिदिन चलेगा। शिविर में यातायात से जुड़े नियमों के भी जानकारी दी जा रही है जिसमें देश भर में प्रति वर्ष औसतन 4 लाख 80 हजार 523 सड़क दुर्घटनाओं में 172820 लोगों की मौत हो जाती है इसको लेकर भी जन जागरूकता चलाया जा रहा है।
