स्टंटबाजी बनी मौत की वजह: R15 से रेसिंग कर रहा नाबालिग नाले में गिरा, मौके पर मौत

शशि मिश्रा

बिलासपुर। शहर में तेज रफ्तार और स्टंटबाजी एक बार फिर जानलेवा साबित हुई है। रविवार सुबह करीब 7 बजे सकरी थाना क्षेत्र के आसमा सिटी के पास R15 बाइक से रेसिंग कर रहे एक नाबालिग युवक की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार नाबालिग युवक अत्यधिक तेज गति से बाइक चला रहा था। उसके साथ दो से तीन अन्य युवक भी अलग-अलग बाइक से रेसिंग कर रहे थे। इसी दौरान अचानक बाइक का संतुलन बिगड़ गया और R15 बाइक सड़क किनारे लगे पान ठेले को तोड़ते हुए सीधे नाले में जा गिरी। हादसे में पान ठेला पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि बाइक सवार युवक उछलकर दूर जा गिरा और गंभीर रूप से घायल हो गया।

मृतक की पहचान प्रेम कुमार सिंह, पिता रामबाबू सिंह, उम्र 16 वर्ष, निवासी राजकिशोर नगर, सरकंडा के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही डायल-112 की टीम मौके पर पहुंची और घायल को तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
सूचना मिलने पर सकरी पुलिस भी मौके पर पहुंची और मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

पुलिस हादसे के कारणों के साथ-साथ रेसिंग में शामिल अन्य युवकों की भूमिका की भी जांच कर रही है।इस दर्दनाक घटना ने एक बार फिर शहर में नाबालिगों द्वारा तेज रफ्तार वाहन चलाने, स्टंटबाजी और यातायात नियमों की अनदेखी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। लगातार हो रहे ऐसे हादसे सड़क सुरक्षा और पुलिस की निगरानी व्यवस्था को लेकर चिंता बढ़ा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!