
यूनुस मेमन

बिलासपुर। थाना रतनपुर पुलिस ने अवैध शराब कारोबार के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक शराब कोचिया को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब, जिसकी अनुमानित कीमत 8 हजार रुपये बताई गई है, जप्त की है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह भापुसे के निर्देश पर जिले में अपराधों पर अंकुश लगाने एवं नशे के कारोबारियों के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीमती अर्चना झा एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस कोटा श्रीमती नुपूर उपाध्याय के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी रतनपुर द्वारा विशेष टीम गठित की गई थी।
दिनांक 06 जनवरी 2026 को मुखबिर से सूचना मिली कि गांधी नगर रतनपुर निवासी शंकर कहार अपने घर में भारी मात्रा में कच्ची महुआ शराब रखकर बिक्री कर रहा है। सूचना की तस्दीक के बाद थाना प्रभारी रतनपुर के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी के घर दबिश दी। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 40 लीटर कच्ची महुआ शराब बरामद की गई।
पुलिस ने आरोपी शंकर कहार पिता कृष्णा कहार, उम्र 35 वर्ष, निवासी गांधी नगर रतनपुर, थाना रतनपुर जिला बिलासपुर के विरुद्ध आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे गिरफ्तार किया और न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पाण्डेय, प्रधान आरक्षक कौशल राम खुटे, आरक्षक आकाश डोंगरे एवं देवानंद चन्द्राकर का विशेष योगदान रहा। पुलिस ने स्पष्ट किया है कि नशे के कारोबारियों के विरुद्ध ऐसी कार्रवाई आगे भी लगातार जारी रहेगी।
