

पावर ऑफ अटॉर्नी के सहारे बुजुर्ग महिला की जमीन बेचकर पूरी रकम डकारने वाले आरोपी को तोरवा पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इतना ही नहीं आरोपी आर किशोर उर्फ मनोज राव उर्फ नाना ने एक ही जमीन को दो अलग-अलग लोगों को मुख्तियार नामा दिखा कर बेच दिया था। हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी देवरीखुर्द में रहने वाली रामबाई हाथगेन रेलवे की रिटायर कर्मचारी है। उनका एक भूखंड शिव विहार महमंद खार मे थी। 3052 वर्ग फुट जमीन को बेचने के लिए उन्होंने मनोज राव से संपर्क किया था। बुजुर्ग महिला को झांसे में लेकर मनोज राव ने जमीन का मुख्तारनामा बनवा लिया। इसके बाद उसने दो अलग-अलग व्यक्तियों के साथ जमीन का सौदा कर जमीन औने पौने दाम में बेच भी दी और पूरी रकम खुद डकार गया। जब राम बाई ने रकम मांगी तो वो टालमटोल करने लगा। बुजुर्ग महिला के पुत्रों को जब इसकी जानकारी हुई तो उन्होंने थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को जांच के बाद सत्य पाया। इसके बाद धोखाधड़ी के मामले में न्यू लोको कॉलोनी निवासी आर किशोर उर्फ मनोज राव को गिरफ्तार कर लिया गया। जमीन सौदे के अधिकांश मामलों में इसी तरह हेरफेर की घटना सामने आती है। बहुत कम जमीन दलाल है जो फेयर काम करते हैं ।अधिकतर कोई ना कोई गड़बड़ कर ही देते हैं। जिनका एकमात्र उद्देश्य जमीन खरीदने और बेचने वाले, दोनों को चुना लगाना होता है। ऐसे ही लोगों की वजह से फेयर काम करने वाले भी संदेह के घेरे में आ जाते हैं।
