

बिलासपुर।
नववर्ष के पावन अवसर पर बिलासपुर स्थित हांफा क्षेत्र में देवाधिदेव बघर्रा पाठ भगवान नृसिंह नाथ जी के भव्य मंदिर में विशेष धार्मिक आयोजन संपन्न हुआ। इस अवसर पर मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी और दिनभर भक्ति का माहौल बना रहा।
मंदिर के आचार्य धनेश उपाध्याय जी ने बताया कि नूतन वर्ष के स्वागत में सुबह से देर रात्रि तक श्रद्धालुओं का जमावड़ा लगा रहा। भक्तों की आस्था को देखते हुए मंदिर का पट रात्रि 8 बजे तक खुला रखा गया, जिससे अधिक से अधिक श्रद्धालु भगवान नृसिंह नाथ जी के दर्शन कर पुण्य लाभ अर्जित कर सकें।

नववर्ष के उपलक्ष्य में मंदिर में भव्य प्रसाद भंडारे का आयोजन किया गया। यह भंडारा सकरी के प्रतिष्ठित होटल काफी हाउस के संचालक श्री सुरेश सोनकर एवं मंदिर के आचार्य धनेश उपाध्याय जी के सहयोग से संपन्न हुआ, जिसमें सुबह से लेकर शाम तक श्रद्धालुओं को श्रद्धापूर्वक प्रसाद वितरित किया गया।
उल्लेखनीय है कि तखतपुर के लोकप्रिय विधायक डॉ. धर्मजीत सिंह ने दिनांक 28 दिसंबर 2025 को मंदिर पहुंचकर भगवान बघर्रा पाठ नृसिंह नाथ जी के दर्शन किए और क्षेत्र की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद प्राप्त किया।
नववर्ष पर आयोजित इस धार्मिक आयोजन से पूरे क्षेत्र में आध्यात्मिक वातावरण बना रहा और श्रद्धालुओं ने इसे श्रद्धा, सेवा और भक्ति का अनुपम संगम बताया।
