


बिलासपुर, 20 दिसंबर 2025।
जिले में कानून-व्यवस्था को और अधिक सुदृढ़ करने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बिलासपुर श्री रजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने शनिवार को थाना सरकण्डा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने थाना परिसर में उपस्थित फरियादियों से प्रत्यक्ष संवाद कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना और प्राप्त आवेदनों के त्वरित व प्रभावी निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

निरीक्षण के क्रम में एसएसपी ने सीसीटीएनएस कक्ष का अवलोकन करते हुए ऑपरेटर से प्रणाली के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की। थाना में पंजीबद्ध प्रकरणों से संबंधित सभी फॉर्म अद्यतन पाए जाने पर सीसीटीएनएस आरक्षक रविशंकर ध्रुव के उत्कृष्ट कार्य की सराहना करते हुए उन्हें ईनाम देने की घोषणा की गई।
इसके बाद रीडर शाखा का निरीक्षण किया गया, जहां पासपोर्ट एवं चरित्र सत्यापन से संबंधित लंबित प्रकरणों की समीक्षा की गई। दिसंबर माह से पूर्व का कोई भी पासपोर्ट सत्यापन प्रकरण लंबित नहीं पाया गया तथा चरित्र सत्यापन के मामलों का समयबद्ध निराकरण सुनिश्चित किया गया है। इस उत्कृष्ट कार्य के लिए रीडर आरक्षक लालबहादुर कुर्रे को ईनाम दिए जाने की अनुशंसा की गई और शेष प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए।
विवेचक कक्ष के निरीक्षण के दौरान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने स्वयं विवेचकों से लंबित अपराधों की जानकारी ली और प्रकरणों का अवलोकन किया। सउनि प्रवीण लाल एवं प्रधान आरक्षक राजेश्वर छत्री के पास वर्ष 2024 एवं उससे पूर्व का कोई भी प्रकरण लंबित नहीं पाया गया, जबकि वर्ष 2025 का मात्र एक-एक प्रकरण लंबित होने पर उन्हें भी उत्कृष्ट कार्य के लिए ईनाम देने की घोषणा की गई। अन्य विवेचकों को लंबित प्रकरणों के शीघ्र निराकरण के निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को अपने-अपने बीट क्षेत्रों में सतत गश्त सुनिश्चित करने, चोरी एवं नकबजनी जैसी घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण रखने तथा आरोपियों की त्वरित गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। साथ ही थाना क्षेत्र के गुंडा एवं निगरानी बदमाशों को तलब कर कड़ी हिदायत देने तथा सक्रिय अपराधियों के विरुद्ध समय-समय पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए गए।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए निरंतर सघन और प्रभावी पेट्रोलिंग की जा रही है। बीते दिनों 35 गुंडा-बदमाशों एवं असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की गई है, जबकि आज ही 06 बदमाशों के विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस तथा 01 बदमाश के विरुद्ध आर्म्स एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। इनमें चाकूबाजी जैसे गंभीर अपराधों में पूर्व में संलिप्त तथा जेल से रिहा होने के बाद पुनः आपराधिक गतिविधियों में सक्रिय अपराधी भी शामिल हैं।

आज की गई आर्म्स एक्ट की कार्रवाई से संतुष्ट होकर प्रधान आरक्षक विजय पाण्डे को तथा थाना के समग्र एवं सुचारु संचालन से संतुष्ट होकर थाना प्रभारी निरीक्षक प्रदीप आर्य को नगद ईनाम देने की घोषणा की गई।
निरीक्षण के समापन पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह ने थाना सरकण्डा के समस्त विवेचकों को अपराध निराकरण में और अधिक गतिशीलता लाने के लिए प्रेरित किया तथा वर्ष के अंत में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कर्मचारियों को उचित ईनाम दिए जाने की घोषणा की।
