

बिलासपुर। थाना कोनी क्षेत्र में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से कोनी पुलिस द्वारा आपराधिक प्रवृत्ति के बदमाशों के विरुद्ध लगातार सख्त कदम उठाए जा रहे हैं। वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में अपराधों पर अंकुश लगाने तथा आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु त्वरित और प्रभावी कार्यवाही की जा रही है।
इसी क्रम में थाना कोनी पुलिस को प्राप्त सूचना के आधार पर संभावित अपराधों को रोकने और क्षेत्र में शांति कायम रखने के मद्देनजर 04 गुंडा बदमाशों के विरुद्ध धारा 170 बीएनएसएस के अंतर्गत प्रतिबंधात्मक कार्यवाही की गई है। पुलिस द्वारा इन व्यक्तियों को प्रतिबंधित किया गया है ताकि वे किसी भी प्रकार की आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त न हो सकें।
प्रतिबंधित किए गए आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं—
रवि कौशिक, पिता स्व. सगरिया कौशिक, उम्र 26 वर्ष, निवासी देवनगर छोटी कोनी, थाना कोनी, जिला बिलासपुर।
सिद्धांत खरे, पिता स्व. दयालदास खरे, उम्र 22 वर्ष, निवासी सेंदरी, थाना कोनी, जिला बिलासपुर।
गोलू मोची, पिता फूलसिंह मोची, उम्र 30 वर्ष, निवासी तुर्का डीह चौक, बड़ी कोनी।
दीपक पात्रे, पिता रामकुशल, उम्र 48 वर्ष, निवासी सेंदरी, थाना कोनी, जिला बिलासपुर।
कोनी पुलिस ने स्पष्ट किया है कि आगे भी क्षेत्र में शांति भंग करने वाले तथा आपराधिक गतिविधियों में लिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर कार्यवाही जारी रहेगी। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्रवासियों में सुरक्षा की भावना मजबूत हुई है।
