

बिलासपुर। थाना सिविल लाइन पुलिस ने ऑटो में सवार एक महिला का ध्यान भटकाकर मंगलसूत्र व नकदी चोरी करने वाली तीन महिला आरोपियों को घटना के चंद घंटों के भीतर गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है। आरोपियों के कब्जे से चोरी किया गया मंगलसूत्र और नकदी सहित कुल 30 हजार रुपये का सामान बरामद किया गया है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार, 16 दिसंबर 2025 को प्रार्थिया मनीषा सोनी, निवासी अटल आवास, थाना सकरी, बिलासपुर ने थाना सिविल लाइन में रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि कुछ अज्ञात महिलाओं ने ऑटो में बातचीत के बहाने उसका ध्यान भटकाया और मौका देखकर उसका मंगलसूत्र व नकदी चोरी कर ली।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तत्काल अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरू की। विवेचना के दौरान घटना के कुछ ही घंटों में पुलिस ने तीनों महिला आरोपियों को चिन्हित कर पकड़ लिया। पूछताछ में उन्होंने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में रचना गिरी गोस्वामी (25 वर्ष), निवासी महेशपुरमुरा, थाना जय नगर, जिला सूरजपुर; कौशिल्या गिरी गोस्वामी (30 वर्ष), निवासी पोडीपोडा, थाना बांगो, जिला कोरबा; तथा रजन गिरी गोस्वामी (32 वर्ष), निवासी महेशपुरमुरा, थाना जय नगर, जिला सूरजपुर शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से एक मंगलसूत्र और नकदी सहित कुल 30 हजार रुपये का माल बरामद कर जब्त किया है। तीनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय में पेश किया गया।
सिविल लाइन पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से शहर में सक्रिय चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाने में मदद मिली है। पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि सार्वजनिक परिवहन में सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तत्काल पुलिस को दें।
