
शशि मिश्रा

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जहां एक होटल के कमरे में शादीशुदा प्रेमी ने अपनी प्रेमिका की गला दबाकर हत्या कर दी और मौके से फरार हो गया। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को कुछ ही घंटों में गिरफ्तार कर लिया।
शादी समारोह में जाने का बहाना बनाकर पहुंचे कोरबा
मिली जानकारी के अनुसार, मृतका संध्या दास जांजगीर-चांपा जिले के मरकाडीह गांव की रहने वाली थी। आरोपी राकेश कुमार मानिकपुरी, जो उसी गांव का निवासी और दो बच्चों का पिता है, संध्या के साथ गुरुवार को शादी समारोह में शामिल होने का बहाना बनाकर कोरबा आया था। दोनों ने चंदेला होटल में एक कमरा बुक किया था।
होटल स्टाफ को जवाब न मिलने पर खुला राज
सुबह जब होटल स्टाफ ने कमरे में संपर्क करने की कोशिश की, तो कोई उत्तर नहीं मिला। संदेह होने पर जब कर्मचारियों ने कमरा खोला, तो अंदर का मंजर देखकर वे दंग रह गए। संध्या बिस्तर पर मृत पड़ी थी, जबकि राकेश वहां से फरार हो चुका था। कर्मचारियों ने तुरंत मामले की सूचना पुलिस को दी।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई, आरोपी चंद घंटों में गिरफ्तार
कोतवाली पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी की तलाश शुरू की। संभावित ठिकानों पर दबिश देते हुए पुलिस ने कुछ ही देर में मरकाडीह गांव से राकेश को पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी ने स्वीकार किया कि संध्या शादी का दबाव डाल रही थी, जिससे वह तनाव में था और उसी के चलते उसने गुस्से में आकर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।
मामले की जांच जारी
पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। साथ ही घटना के पीछे के अन्य पहलुओं और रिश्ते की परिस्थितियों की भी जांच की जा रही है।
