स्वस्थ समाज के संकल्प के साथ रामकृष्णा केयर हॉस्पिटल्स ‘द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन 2025’ में भागीदारी,स्वच्छ सांसों और हरियाली से भरी धरती के लिए दौड़—#HarSaansMeinCARE

रायपुर, छत्तीसगढ़, 7 दिसंबर 2025: रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने ‘द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन 2025’ के 10वें संस्करण में हेल्थकेयर पार्टनर के रूप में गर्वपूर्ण सहभागिता की। यह कार्यक्रम रायपुर के एकात्म पथ पर आयोजित किया गया। कार्यक्रम में रामकृष्णा केयर हॉस्पिटल्स के मेडिकल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे मुख्य रूप से उपस्थित रहे। उनके साथ वरिष्ठ पल्मोनोलॉजिस्ट डॉ. सुशील जैन और डॉ. गिरीश अग्रवाल, वरिष्ठ जनरल एवं लापरोसकॉपिक सर्जन डॉ. सिद्धार्थ तामस्कर और अनेक डॉक्टरों ने भी सक्रिय रूप से भाग लिया और लोगों को फेफड़ों के स्वास्थ्य को प्राथमिकता देने, फिट जीवनशैली अपनाने और पर्यावरण को स्वच्छ रखने का संदेश दिया। इस रन में क्षेत्रभर से प्रमुख अतिथियों, खेल जगत से जुड़े लोगों, हजारों धावकों, परिवारों और फिटनेस प्रेमियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

“स्वस्थ सांसों और हरित धरती के लिए दौड़” थीम को सशक्त रूप से आगे बढ़ाते हुए रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने प्रतिभागियों को लगभग 5,000 पौधे वितरित किए — ताकि हर प्रतिभागी अपने साथ स्वच्छ हवा और स्वस्थ भविष्य की जिम्मेदारी का एक छोटा सा बीज घर ले जा सके।

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल, रायपुर के मेडिकल एवं मैनेजिंग डायरेक्टर डॉ. संदीप दवे ने कहा, “द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन हमारे राज्य की ऊर्जा, एकता और प्रगतिशील सोच का प्रतीक है। इस वर्ष की थीम ‘वाइल्ड छत्तीसगढ़ – रन विथ अ रोअर’ ने उस शक्ति, साहस और जोश को खूबसूरती से व्यक्त किया है, जिसके साथ हजारों लोग आज दौड़े। रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल में हमारा मानना है कि स्वास्थ्य सेवा केवल उपचार तक सीमित नहीं है, बल्कि समुदायों को मजबूत बनाना भी हमारी जिम्मेदारी है। फेफड़ों के स्वास्थ्य पर जागरूकता अभियान, निवारक जांचें, हरित पहलें और आज वितरित किए गए 5,000 पौधे — ये सभी हमारे बेहतर समाज निर्माण के प्रयासों का हिस्सा हैं। मैं छत्तीसगढ़ के लोगों से आग्रह करता हूँ कि वे अपने स्वास्थ्य, अपने परिवार और आने वाली पीढ़ियों के स्वच्छ पर्यावरण के लिए सक्रिय कदम उठाते रहें। मिलकर हम एक स्वच्छ, हरित और स्वस्थ भविष्य बना सकते हैं।”

हेल्थकेयर पार्टनर के रूप में, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने आयोजन स्थल पर पूर्ण चिकित्सा सहायता प्रदान की, जिसमें डॉक्टर, नर्स, पैरामेडिक्स, आपातकालीन प्रतिक्रिया दल और एसीएलएस सपोर्ट से लैस मोबाइल एम्बुलेंस शामिल थीं। अस्पताल ने फेफड़ों के स्वास्थ्य, प्रदूषण के प्रभाव और निवारक देखभाल पर जागरूकता गतिविधियाँ भी संचालित कीं। प्रतिभागियों ने अस्पताल की तत्परता और सामुदायिक स्वास्थ्य एवं पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने के प्रयासों की सराहना की।

अपने #HarSaansMeinCARE अभियान के तहत, रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल ने जनता के लिए 19 नवम्बर 2025 को निःशुल्क पल्मोनरी स्क्रीनिंग पैकेज की घोषणा की है। इस पैकेज में पल्मोनोलॉजिस्ट परामर्श, पल्मोनरी फंक्शन टेस्ट, 6-मिनट वॉक टेस्ट, छाती का एक्स-रे और फिजियोथेरेपिस्ट परामर्श शामिल है। आवश्यकता पड़ने पर, विशेषज्ञ द्वारा सलाह दिए जाने पर छाती के सीटी स्कैन पर 50% की छूट भी उपलब्ध होगी। यह पहल समय पर निदान और निवारक फेफड़ा स्वास्थ्य को बढ़ावा देने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम है। यह ऑफर 28 फरवरी 2026 तक उपलब्ध रहेगा।

रामकृष्ण केयर हॉस्पिटल द ग्रेट छत्तीसगढ़ रन के सभी धावकों, स्वयंसेवकों और आयोजकों को 10वें संस्करण को सफल, यादगार और प्रभावशाली बनाने के लिए बधाई देता है। अस्पताल आगे भी सामुदायिक स्वास्थ्य, फिटनेस और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में कार्यरत रहने के लिए प्रतिबद्ध है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!