
बिलासपुर

बिलासपुर। थाना कोनी पुलिस ने सोमवार को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए गांव सेमरताल में आमजनों को तलवार दिखाकर डराने-धमकाने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ आर्म्स एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। आरोपी के कब्जे से 34 इंच लंबी लोहे की नुकीली तलवार बरामद की गई है।

पुलिस के अनुसार, 1 दिसंबर 2025 को मुखबिर से सूचना मिली कि सेमरताल धान मंडी के सामने एक व्यक्ति हाथ में तलवार लहराकर राहगीरों को भयभीत कर रहा है। सूचना पर तत्काल थाना कोनी पुलिस की टीम मौके के लिए रवाना हुई और बताए गए स्थान पर पहुंचकर घेराबंदी कर आरोपी को पकड़ लिया।
पूछताछ में आरोपी की पहचान जय प्रकाश मानिकपुरी (39 वर्ष), निवासी ग्राम सेमरताल थाना कोनी, बिलासपुर के रूप में हुई। पुलिस ने मौके से एक 34 इंच लंबी लोहे की तलवार, जिसका फल आगे से तेज और नुकीला था, बरामद किया। तलवार के संबंध में जब आरोपी से कागजात मांगे गए तो वह कोई भी दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।

पुलिस ने तलवार को गवाहों के समक्ष विधिवत जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार किया तथा उसके खिलाफ धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किए जाने के बाद जेल रिमांड पर भेज दिया गया है।
थाना कोनी पुलिस ने बताया कि लगातार निगरानी और सूझबूझ से टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को काबू किया।
कोनी पुलिस की अपील:
नागरिक किसी भी संदेहास्पद या अवैध गतिविधि की सूचना तुरंत नजदीकी थाना या डायल 112 पर दें।
