
शशि मिश्रा

पामगढ़। पामगढ़ पुलिस को एक बड़ी सफलता मिली है। तेलंगाना से अपहृत नाबालिक बालिका को सकुशल बरामद करते हुए पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी ललित वर्मा (22 वर्ष), निवासी सुढेला, थाना बलौदाबाजार, नाबालिक बालिका को बहला-फुसलाकर भगा ले गया था और उसके साथ अनाचार करने का गंभीर अपराध किया।
घटना की सूचना मिलते ही पामगढ़ पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए विभिन्न लोकेशन की जांच की। तकनीकी निगरानी और सतत प्रयासों के आधार पर पुलिस टीम ने बालिका को तेलंगाना से सुरक्षित बरामद कर लिया। वहीं आरोपी को भी धर-दबोचा गया।
पुलिस ने आरोपी ललित वर्मा के विरुद्ध धारा 137(2), 87, 64(2)(एम), 65(1) बीएनएस तथा पोक्सो एक्ट की धारा 04 और 06 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। गंभीर धाराओं के मद्देनजर आरोपी को न्यायालय में पेश कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
पामगढ़ पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से पीड़ित परिवार ने राहत की सांस ली है। पुलिस ने नाबालिकों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता बताते हुए भविष्य में भी ऐसी घटनाओं पर कठोर कार्रवाई जारी रखने की बात कही है।
