बिलासपुर में एक बार फिर होगा श्री राम कथा का भव्य आयोजन, 11 जनवरी को निकलेगी कलश यात्रा

प्रवीर भट्टाचार्य

बिलासपुर। “रामकाज किन्हें बिनु मोहि कहां विश्राम” भाव को आत्मसात करते हुए बिलासपुर में एक बार फिर श्री जी रसोई श्रीधाम वृंदावन हेतु समर्पित श्री राम कथा का भव्य आयोजन होने जा रहा है। आयोजन समिति की पहली बैठक रविवार को मुख्य संरक्षक एवं बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल के निवास में आयोजित हुई।

2003 से जारी है श्री राम कथा की परंपरा

बिलासपुर में श्री राम कथा आयोजन की शुरुआत वर्ष 2003 में राजा रघुराज सिंह स्टेडियम से हुई थी। इसके बाद 2008, 2013, 2018 और 2023 में भी आयोजन समिति द्वारा सफलतापूर्वक कथा का आयोजन किया गया। इस परंपरा को आगे बढ़ाते हुए इस वर्ष भी कथा का आयोजन किया जाएगा, जिसमें ख्यात कथाव्यास संत प्रवर श्री विजय कौशल जी महाराज कथा का रसपान कराएंगे।

11 जनवरी को होगी विशाल कलश यात्रा

आयोजन 11 जनवरी से प्रारंभ होगा। प्रातः 9 बजे पुराना बस स्टैंड स्थित जगन्नाथ मंगलम से विशाल कलश यात्रा निकाली जाएगी, जिसमें बड़ी संख्या में मातृशक्ति शामिल होगी। यह यात्रा शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए कथा स्थल लाल बहादुर शास्त्री स्कूल मैदान पहुंचेगी। यहीं पर 12 से 19 जनवरी तक प्रतिदिन श्री विजय कौशल जी महाराज द्वारा श्री राम कथा का वाचन होगा।

बैठक में मिले कई सुझाव

बैठक में समिति सदस्यों से आयोजन को सुचारू रूप से संपन्न कराने हेतु सुझाव मांगे गए। प्रचार-प्रसार, पार्किंग व्यवस्था, सुरक्षा, प्रभात फेरी और अन्य व्यवस्थाओं से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा हुई। बैठक में बड़ी संख्या में मातृशक्ति ने भी भागीदारी निभाई।

सकारात्मकता और सामाजिक समरसता का माध्यम—विधायक अमर अग्रवाल

मुख्य संरक्षक अमर अग्रवाल ने कहा कि बिलासपुर की पहचान धार्मिक आयोजनों की निरंतरता से बनी है, जिससे शहर में सदैव सकारात्मक वातावरण रहा है। उन्होंने कहा कि श्री विजय कौशल जी महाराज केवल कथा नहीं कहते, बल्कि उसमें निहित जीवन दर्शन को सरलता से व्याख्यायित करते हैं, जिसे सुनने के लिए भक्त हमेशा उत्सुक रहते हैं।

उन्होंने आगे कहा कि शीघ्र ही कार्य विभाजन कर युद्धस्तर पर तैयारियां शुरू की जाएंगी। साथ ही उन्होंने शहरवासियों से आग्रह किया कि वे इस पावन आयोजन में आयोजक या श्रोता, किसी भी रूप में सहभागी बनें।

बैठक में शामिल रहे अनेक गणमान्य

इस अवसर पर बिलासपुर महापौर पूजा विधानी, पूर्व महापौर किशोर राय, शिवकुमार अग्रवाल, गोपाल शर्मा, सुधीर खंडेलवाल, अशोक ऋषि, गुलशन ऋषि, अशोक विधानी सहित बड़ी संख्या में श्री राम कथा आयोजन समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

बिलासपुर में होने वाला यह आयोजन एक बार फिर धार्मिक आस्था और सामाजिक एकता का संदेश देने वाला भव्य कार्यक्रम साबित होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!