

बिलासपुर। सिरगिट्टी थाना पुलिस ने हत्या के एक फरार आरोपी को बिहार के मुंगेर जिले से गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी आकाश शर्मा को लगातार तकनीकी निगरानी के बाद ट्रेस कर 27 नवंबर को दबिश देकर पकड़ा और ट्रांजिट रिमांड पर बिलासपुर लेकर आई। आरोपी के खिलाफ अपराध क्रमांक 550/2025 धारा 109, 103(1), 3(5) BNS के तहत मामला दर्ज है।
घटना 12 अक्टूबर 2025 की है। सब्जी मंडी के पास शराब पिलाने की बात पर हुए विवाद में आरोपी साहिल साहू, आकाश शर्मा और एक विधि से संघर्षरत बालक ने मिलकर किशन उर्फ खोख्सा और साहिल सोनकर पर लकड़ी के डंडे से हमला किया था। इस हमले में साहिल सोनकर की मौत हो गई थी, जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हुआ था।

मुख्य आरोपी साहिल साहू को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था, जबकि आकाश शर्मा घटना के बाद से लगातार स्थान बदलकर छिपता फिर रहा था। पुलिस की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों और लोकेशन ट्रैकिंग के आधार पर उसकी मौजूदगी मुंगेर में होने की पुष्टि की। इसके बाद टीम ने स्थानीय पुलिस की सहायता से दबिश देकर उसे गिरफ्तार कर लिया।
आकाश शर्मा की निशानदेही पर पुलिस ने लकड़ी का डंडा, घटना में प्रयुक्त एक्टिवा स्कूटर (CG10 BW 3206) और खून से सने कपड़े भी बरामद किए हैं। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश करने की तैयारी कर ली है।
सिरगिट्टी थाना पुलिस का कहना है कि प्रकरण के अन्य बिंदुओं पर भी जांच जारी है एवं केस को जल्द कोर्ट में मजबूत साक्ष्यों के साथ प्रस्तुत किया जाएगा।
