

सीपत थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ छेड़छाड़ के एक मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। घटना ग्राम धनिया की है, जहां 40 वर्षीय योगेश शर्मा पिता प्रमोद शर्मा को पुलिस ने पकड़ा है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पीड़िता अपने पिता के साथ 25 नवंबर 2025 को थाना सीपत पहुंची और रिपोर्ट दर्ज कराई कि 23 नवंबर को दोपहर लगभग 2:30 बजे जब वह घर में सो रही थी, उसी दौरान ग्राम धनिया निवासी योगेश शर्मा घर में जबरन घुस गया और गलत नीयत से उसके साथ छेड़छाड़ की।

पीड़िता की रिपोर्ट पर थाना सीपत में अपराध दर्ज कर विवेचना शुरू की गई। मामले की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारियों को पूरे घटनाक्रम की जानकारी दी गई। अधिकारियों के निर्देश पर थाना प्रभारी सीपत ने तुरंत टीम गठित की और आरोपी की तलाश शुरू कर दी। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी योगेश शर्मा को पकड़ लिया और उसे न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया।
सीपत पुलिस टीम की इस तत्परता और संवेदनशीलता की सराहना की जा रही है। पुलिस का कहना है कि ऐसे मामलों में पीड़ितों की सुरक्षा और न्याय सुनिश्चित करना उनकी पहली प्राथमिकता है।
