श्री गुरुतेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहादत वर्ष पर पंजाबी समाज ने निकाली भव्य सिमरन शहीदी बाइक रैली

बिलासपुर। नौवें गुरु श्री गुरुतेग बहादुर साहिब जी के 350वें शहादत वर्ष को समर्पित शहीदी सप्ताह के उपलक्ष्य में पंजाबी समाज द्वारा रविवार शाम विशेष सिमरन शहीदी बाइक रैली का आयोजन किया गया। रैली का शुभारंभ गुरुद्वारा श्री गुरूसिंघ, दयालबंद से किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में संगत ने शिरकत की।

समाज के पुरुष सदस्य सफेद ड्रेस कोड व केसरिया पगड़ी, जबकि महिलाएं सफेद सूट व केसरिया चून्नी धारण कर श्रद्धा के साथ रैली में शामिल हुए। सभी प्रतिभागी सिमरन करते हुए गुरुतेग बहादुर साहिब जी को श्रद्धासुमन अर्पित कर रहे थे।

रूट पर जगह-जगह हुई फूलों की वर्षा

शाम 4 बजे प्रारंभ हुई यह रैली दयालबंद गुरुद्वारा से रवाना होकर गुरुनानक चौक, रेलवे काली मंदिर चौक, जगमल चौक, गांधी चौक, तारबाहर चौक, CMD कॉलेज चौक, अग्रसेन चौक, सत्यम टॉकीज़ चौक, पुराना बस स्टैंड, तेलीपारा रोड, गोलबाजार, सदर बाजार, देवकीनंदन चौक, नेहरू चौक और गुरुतेग बहादुर चौक होते हुए अंत में गुरुद्वारा श्री कलगीधर, 27 खोली पहुंचकर संपन्न हुई।
रैली के दौरान कई स्थानों पर समाजजनों व विभिन्न संस्थाओं ने प्रतिभागियों पर फूलों की वर्षा कर उनका स्वागत किया।

बच्चों से बुजुर्गों तक सभी ने बढ़-चढ़कर लिया हिस्सा

रैली में पंजाबी समाज के बच्चे, महिलाएं, युवा और बुजुर्ग सभी बड़ी संख्या में शामिल हुए। शहीदी सप्ताह की गरिमा और गुरुतेग बहादुर साहिब जी के बलिदान को याद करते हुए पूरे मार्ग में आध्यात्मिक माहौल बना रहा।

गुरुद्वारा श्री कलगीधर में विशेष दीवान

रैली के समापन पर गुरुद्वारा श्री कलगीधर, 27 खोली में विशेष दीवान सजाया गया, जहां संगत ने अरदास कर गुरुतेग बहादुर साहिब जी की शहादत को नमन किया।

कई गुरुद्वारों और समाज की संस्थाओं का सहयोग

इस शहीदी रैली में गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी दयालबंद, गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी श्री कलगीधर (27 खोली), सेंट्रल गुरुद्वारा गोंडपारा सहित शहर के अन्य गुरुद्वारों की प्रबंधक समितियों, समाज के वीरों, महिलाओं एवं विशेष रूप से युवा वर्ग का महत्वपूर्ण सहयोग रहा।

इस भव्य रैली ने शहादत सप्ताह में एकता, श्रद्धा और गुरुसेवा की मिसाल पेश की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!