सरदार पटेल की 150वीं जयंती पर निकलेगी यूनिटी मार्च

बिलासपुर। केन्द्रीय राज्य मंत्री भारत सरकार एवं बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने लौहपुरूश सरदार वल्लभ पटेल जी की 150वीं जयंती पर आयोजित यूनिटी मार्च की तैयारियों को लेकर पत्रकारवार्ता को होटल ग्रांड अम्बा में संबोधित करते हुए कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य पर आयोजित एक राश्ट्रव्यापी जन अभियान है। सरदार पटेल का दृढ़ नेतृत्व कुटनीतिक कौशल और राश्ट्रीय एकता के प्रति अटूट प्रतिबद्धता आज भी पीढ़ियों को प्रेरित करती है और भारत के दृश्टिकोण को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकसित और आत्म निर्भर भारत के मिशन से जोड़ते हुए जनभागीदारी से एक उच्च राश्ट्रीय अभियान बनाएगी।
उन्होंने कहा कि बिलासपुर संसदीय क्षेत्र में 11 नवम्बर से 13 नवम्बर तक तीन दिवसीय पद यात्रा का आयोजन किया जाएगा। पद कार्यकर्ता के दौरान आमजन एवं भाजपा कार्यकर्ताओं का दल सम्पूर्ण यात्रा में रहेगा। इस पद यात्रा के दौरान स्वदेशी भारत-अभियान भारत का संकल्प, स्वच्छता दीदीयों का सम्मान महापुरूशों की प्रतिमा पर माल्यार्पण युवा विभूतियों का सम्मान, बाजार संपर्क, स्थानीय कलाकारों का सम्मान, स्थानीय लोक नेतृत्यों का आयोजन एवं पेड़ मॉ के नाम, स्वच्छता के लिए श्रम दान, वरिश्ठों का सम्मान, प्रबुद्धजनों का सम्मान जैसे इत्यादि गतिविधिया होंगी।
केन्द्रीय राज्य मंत्री श्री साहू ने यात्रा का रूट चार्ट बताते हुए कहा कि 11 नवम्बर को प्रातः 10 बजे बिल्हा विधानसभा के मॉ काली मंदिर तिफरा में सभा एवं पदयात्रा का शुभारंभ होगा जो बिलासपुर विधानसभा में राजीव गांधी चौक, नेहरू चौक, पं.देवकीनंदन चौक, चांटीडीह, शबरी माता नवीन कन्या महाविद्यालय बिलासपुर में प्रथम दिवस का सभा के उपरांत समापन होगा एवं रात्रि विश्राम रतनपुर महामाया धर्मशाला में होगा। 12 नवम्बर को प्रातः 10 बजे रतनपुर मॉ महामाया के दर्शन कर पदयात्रा हेतु कोटा नगर प्रस्थान करेंगे, कोटर में पड़ावपारा में सभा, राम मंदिर चौक, जनपद कार्यालय कोटा, चंडीमाई चौक, महाशक्ति चौक, जयस्तम्भ चौक, तखतपुर विधानसभा में थाना सकरी के पास से पूर्व माध्यमिक शाला सकरी तक, मस्तूरी विधानसभा में राधा कृश्ण मंदिर वेदपरसदा से मस्तूरी हाई स्कूल तक पदयात्रा रहेगी, रात्रि विश्राम लोरमी जिला मुंगेगी में होगा। 13 नवम्बर को दोपहर 12 बजे लोरमी विश्राम गृह से फव्वरा चौक होते हुए मुंगेली चौक छोटी सभा पश्चात गुरूद्वारा चौक होते हुए डिण्डौल रोड नहर के पास समापन। मुंगेली विधानसभा में दोपहर 2 बजे से महामाया दाउपारा मुंगेली से नया पुल, पुराना बस स्टेण्ड, परशुराम चौक, सदर बाजार, महावीर स्वामी चौक से बालानी चौक, मॉ परमेश्वरी चौक, पड़ाव स्थित महाराणा प्रताप चौक में यात्रा का समापन होगा।
पत्रकारवार्ता में प्रमुख रूप से बिलासपुर विधायक अमर अग्रवाल, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला, भाजपा प्रदेश मंत्री हर्शिता पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष बिलासपुर शहर दीपक सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष बिलासपुर ग्रामीण मोहित जायसवाल, भाजपा जिलाध्यक्ष मुंगेली दीनानाथ केशरवानी, महापौर पूजा विधानी, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश सूर्यवंशी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!