किसी जासूसी फिल्म की तरह शर्ट में लगे टेलर के स्टिकर से मृतक की पहचान हुई। बिलासपुर पुलिस के पास उत्तर प्रदेश मथुरा पुलिस का एक कॉल आया था, जिसमें बताया गया कि उनके थाना क्षेत्र में एक बुजुर्ग की लाश मिली है, जिसके पास ऐसा कुछ नहीं मिला जिससे कि उसकी पहचान हो सके। हालांकि उसके शर्ट पर विक्रम टेलर बीएसपी लिखा हुआ मिला। बिलासपुर के टिकरापारा में विक्रम टेलर की दुकान है। विक्रम टेलर के संचालक से संपर्क किया गया, जो शर्ट को देखने के बाद यह तो नहीं बता पाया कि यह शर्ट उसने किसके लिए सिली थी लेकिन इतना जरूर बताया कि यह शर्ट करीब 20 साल पहले सिली गई थी।

मथुरा के रिफ़ाइनरी थाना की प्रभारी आईपीएस प्रशिक्षु ट्विंकल जैन

पुलिस समझ गई थी मृतक बिलासपुर या आस-पास का ही रहने वाला है। इसके बाद पुलिस ने मथुरा पुलिस से मिली तस्वीर को सोशल मीडिया पर डालकर मृतक की तलाश शुरू की, जिससे पता चला कि बिल्हा क्षेत्र में रहने वाला 75 वर्षीय गजबदन सिंह उत्तर प्रदेश के मथुरा गया था जहां से वह नहीं लौटा। उसकी गुमशुदगी की शिकायत भी थाने में दर्ज थी। जब उसके परिजनों को तस्वीर दिखाई गई तो उन्होंने इसकी पहचान गज बदन के रूप में की। यानी उत्तर प्रदेश में मिली शव की पहचान कमीज में लगे टेलर के टैग से हुई, जिसमें आईपीएस प्रशिक्षु अजय कुमार और सिटी कोतवाली थाना प्रभारी विजय चौधरी के साथ उनकी टीम की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

मृतक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!