

बिलासपुर। अमेरी इलाके में मंगलवार को सकरी पुलिस ने जुए के अड्डे पर छापा मारकर सात जुआरियों को गिरफ्तार किया। पुलिस की दबिश के दौरान फड़ पर अफरा-तफरी मच गई और कई जुआरी मौके से भाग निकले, लेकिन सात आरोपियों को पुलिस ने घेराबंदी कर धर दबोचा। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने जुआरियों से ₹7,700 नकद और ताश की गड्डी जब्त की है।
जानकारी के अनुसार, सकरी थाना प्रभारी को मंगलवार सुबह मुखबिर से सूचना मिली थी कि अमेरी क्षेत्र में कुछ लोग खुलेआम जुआ खेल रहे हैं। सूचना की पुष्टि के बाद थाना प्रभारी ने टीम गठित कर मौके पर दबिश दी। पुलिस को देखते ही जुआरियों में भगदड़ मच गई, लेकिन सात लोगों को पुलिस ने मौके से पकड़ लिया।
गिरफ्तार आरोपियों में —
- बोनी एक्का (30) निवासी संबलपुरी पेंशनबाड़ा, सकरी
- पंकज बहादुर (30) निवासी संबलपुरी पेंशनबाड़ा, सकरी
- कविश्वर घोडीचोरे (44) निवासी राजघराना कॉलोनी, उसलापुर
- समारू रात्रे (45) निवासी सतनाम नगर, अमेरी
- राहुल यादव (19) निवासी सतनाम नगर, अमेरी
- रवि श्रीवास (18) निवासी आनंद नगर, उसलापुर
- साहिल बंजारे (19) निवासी शांति नगर, सकरी
सभी आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई की जा रही है। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध जुआ गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
