

श्री गुरु नानक देव जी महाराज के 556वें पावन प्रकाश पर्व के अवसर पर बुधवार को बिलासपुर में श्रद्धा और भक्ति का अद्भुत संगम देखने को मिलेगा। इस अवसर पर श्री गुरु नानक स्कूल प्रांगण में भव्य दरबार सजाया गया है, जहां सैकड़ों श्रद्धालु संगत गुरुवाणी का आशीर्वाद लेने पहुंचे। लगभग 10,000 वर्गफुट क्षेत्र में विशाल डोम पंडाल तैयार किया गया है, जिसमें विशेष दीवान का आयोजन हो रहा है।

आज के दीवान में देशभर से प्रसिद्ध रागी और ज्ञानी संगत ने अपनी हाजिरी दर्ज कराई। इसमें प्रो. भाई साहब भाई सुखवंत सिंह जी, भाई साहब भाई सतपाल सिंह जी (दिल्ली वाले), भाई साहब भाई मनिंदर सिंह जी (हुजूरी रागी जत्था, श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद, बिलासपुर) तथा ज्ञानी मान सिंह जी बडला (हेड ग्रंथी, श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद) ने उपस्थित होकर संगत को निहाल किया।

दीवान उपरांत समूची साध संगत के लिए गुरु का अटूट लंगर भी वरताया जा रहा है। आज रात का दीवान भी श्री गुरु नानक स्कूल प्रांगण के खुले पंडाल में ही सजाया जाएगा, जहां रातभर कीर्तन और अरदास का दौर चलेगा।
इस आयोजन की तैयारी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद के मुख्य सेवादार मनदीप सिंह गंभीर के नेतृत्व में की गई है। पूरे बिलासपुर पंजाबी समाज की विभिन्न संस्थाओं ने इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग दिया है। आयोजन से संबंधित जानकारी गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा दयालबंद के सह-सचिव डॉ. चरनजीत सिंह गंभीर ने दी।

प्रकाश पर्व के अवसर पर तखतपुर विधायक धरमजीत सिंह ठाकुर भी श्री गुरु नानक स्कूल प्रांगण स्थित गुरु दरबार पहुंचे। उन्होंने वहां माथा टेककर आशीर्वाद प्राप्त किया और समस्त पंजाबी समाज को श्री गुरु नानक देव जी के पावन प्रकाश पर्व की हार्दिक बधाई दी।

इस अवसर पर मुख्य सेवादार मनदीप सिंह गंभीर, पूर्व प्रधान जोगेन्दर सिंह गंभीर, पंजाबी युवा समिति के अध्यक्ष हरदीप सिंह सलूजा, पूर्व अध्यक्ष सुरेंद्र सिंह छाबड़ा और रोमिंदर सिंह अजमानी ने विधायक धरमजीत सिंह ठाकुर का साल और स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मान किया।

मुख्य आकर्षण:
- 10,000 वर्गफुट का विशाल डोम पंडाल
- देशभर के प्रसिद्ध रागी और ज्ञानी संगत की उपस्थिति
- गुरु का अटूट लंगर और रातभर दीवान
- विधायक धरमजीत सिंह ठाकुर ने लिया आशीर्वाद और दी शुभकामनाएं
