
यूनुस मेमन

बिलासपुर, रतनपुर, 31 अक्टूबर 2025।
लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में थाना रतनपुर पुलिस द्वारा शुक्रवार को ‘रन फॉर यूनिटी’ मैराथन दौड़ का भव्य आयोजन किया गया। इस आयोजन का उद्देश्य देश में एकता, अखंडता और भाईचारे के संदेश को जन-जन तक पहुंचाना रहा।

थाना रतनपुर से प्रारंभ होकर बोधीबंद रतनपुर तक आयोजित इस मैराथन में बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। सुबह से ही क्षेत्र में जोश और देशभक्ति का माहौल देखने को मिला। दौड़ में शामिल प्रतिभागियों ने एक स्वर में ‘एक भारत, श्रेष्ठ भारत’ का नारा लगाते हुए सरदार पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम के समापन पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को रतनपुर पुलिस द्वारा पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक मेलाराम कठौतिया ने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि “रन फॉर यूनिटी” केवल एक खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि देश की एकता और अखंडता का प्रतीक है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल के योगदान को याद करते हुए हर नागरिक को समाज में एकता और सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लेना चाहिए।

इस मौके पर उप निरीक्षक कमलेश बंजारे, प्र.आर. बलदेव सिंह, गजेन्द्र सिंह, रामलाल राठौर, आर. पवन सिंह, कीर्ति पैकरा, गोविंदा जायसवाल, नरेश पोर्ते, म.आर. स्वाती बंजारे, अनिषा कश्यप, तथा आत्मानंद स्कूल के खेल शिक्षक प्रमोद धीवर और विद्यालय के छात्र-छात्राएँ उपस्थित रहे।
रतनपुर पुलिस द्वारा आयोजित यह पहल स्थानीय नागरिकों के बीच काफी सराही गई। इस कार्यक्रम ने क्षेत्र में फिटनेस, देशभक्ति और सामाजिक एकता की भावना को मजबूत करने का संदेश दिया।
