
शशि मिश्रा

मस्तूरी क्षेत्र में मौजूद जनपद उपाध्यक्ष नितेश सिंह के ऑफिस में चार नकाबपोश हमलावरों ने 12 राउंड ताबड़तोड़ गोलियां चलाई । यह घटना शाम करीब 5:45 बजे की है। जब बस स्टैंड के पास स्थित नितेश सिंह के कार्यालय में मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे 4 बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग की। इससे पूरे क्षेत्र में खौफ का मंजर देखा गया।

मंगलवार शाम नितेश सिंह, तमेश सिंह , टुकेश सिंह, फेकू सिंह, बबला सिंह, संतोष राठौड़, प्रमोद शर्मा और कल्लू यादव ऑफिस के बाहर बैठे हुए थे। तभी जोंधरा चौक की तरफ से दो बाइक में सवार होकर चार अज्ञात नकाब पोश पहुंचे जिन्होंने गमछे से अपने चेहरे छुपाए हुए थे। ऑफिस के पास पहुंचते ही पीछे बैठे आरोपियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इन लोगों ने करीब 12 राउंड गोलियां चलाई । अचानक हुए हमले से मौके पर अफरातफरी मच गई। लोग अपनी जान बचाने इधर-उधर भागने लगे। मौका पाकर सभी आरोपी बिलासपुर की ओर बाइक से भाग गए। इस गोलीबारी में चंद्रकांत सिंह के हाथ में और राजू सिंह के पैर में गोली लगी है । लहू लुहान स्थिति में दोनों को पहले मस्तूरी के स्थानीय अस्पताल ले जाय गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर के अपोलो अस्पताल में भर्ती किया गया है। दोनों की हालत फिलहाल स्थिर बताई जा रही है ।

इधर मस्तूरी में गोली चलने की घटना के बाद पुलिस के भी होश उड़ गए। मौके पर फॉरेंसिक एक्सपर्ट की टीम पहुंची है, साथ हर क्षेत्र में नाकेबंदी कर आरोपियों को जल्द से जल्द पकड़ने की बात कही जा रही है। आसपास के सभी थानों को भी अलर्ट कर दिया गया है। इस घटना से क्षेत्र में भगदड़ मच गई । लोग अपनी दुकानों के शटर गिराने लगे। लोग हैरान है कि शाम के वक्त इस तरह की घटना हुई है। जिन लोगों पर हमले हुए हैं वे क्षेत्र में प्रभावशाली और दबंग माने जाते हैं। आशंका जताई जा रही है कि किसी रंजिश की वजह से यह हमला हुआ होगा। इसके पीछे कांटेक्ट किलर के शामिल होने की भी आशंका जाहिर की गई है।

