दीपावली से पहले बिलासपुर पुलिस सतर्क — शहर में बढ़ी “विज़िबल पुलिसिंग”, रात्रिकालीन चेकिंग और पैदल पेट्रोलिंग शुरू

बिलासपुर। दीपावली पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित ढंग से मनाने के उद्देश्य से बिलासपुर पुलिस ने शहर में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देशन में पूरे शहर में “विज़िबल पुलिसिंग” पर विशेष जोर दिया जा रहा है। इसके तहत हर थाना क्षेत्र में रात्रिकालीन वाहन चेकिंग, पैदल पेट्रोलिंग, बाइक पेट्रोलिंग और फिक्स पॉइंट पर पुलिस बल की तैनाती की गई है।

त्योहारी सीजन में बाजारों और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में आम नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पुलिस की उपस्थिति को अधिक सघन किया गया है। अधिकारी खुद फील्ड पर उतरकर स्थिति का जायज़ा ले रहे हैं।

सूत्रों के अनुसार, सभी थाना प्रभारियों और राजपत्रित अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं कि वे अपने-अपने क्षेत्रों के प्रमुख मार्गों, बाजारों और संवेदनशील स्थलों पर लगातार पेट्रोलिंग करें, ताकि शांति, कानून व्यवस्था और यातायात व्यवस्था बनी रहे।

पुलिस द्वारा पुराने बदमाशों और संदिग्ध व्यक्तियों की जांच भी की जा रही है। साथ ही शहर के आईटीएमएस कैमरों के माध्यम से निगरानी तेज कर दी गई है। रीयल-टाइम फुटेज के आधार पर संदिग्ध गतिविधियों पर तत्काल कार्रवाई की जा रही है।

एसएसपी रजनेश सिंह ने बताया कि त्योहारों के दौरान पुलिस की चौकसी और बढ़ा दी गई है। असामाजिक तत्वों के खिलाफ योजनाबद्ध कार्रवाई की जा रही है। शहर में सुरक्षा बलों की लगातार गश्त से नागरिकों में भी सुरक्षा की भावना मजबूत हो रही है।

एसएसपी रजनेश सिंह ने अपील की है कि
“नागरिक दीपावली पर्व को शांति, सौहार्द और सुरक्षित वातावरण में मनाएं। किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या गतिविधि की सूचना तुरंत डायल 112 या नजदीकी थाना को दें।”

त्योहार के मद्देनज़र बिलासपुर पुलिस की सक्रियता और बढ़ी हुई “विज़िबल पुलिसिंग” से शहर में सुरक्षा का माहौल और अधिक सुदृढ़ होता नजर आ रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!