
शशि मिश्रा

बिलासपुर। चकरभाठा पुलिस ने जुआरियों पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम सेंवार के तालाब पार क्षेत्र में चल रहे जुए के फड़ पर दबिश दी। पुलिस ने मौके से चार आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 5100 रुपए नगद और 52 पत्ती ताश बरामद किए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार, 8 अक्टूबर 2025 को चकरभाठा थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सेंवार में तालाब पार के पास कुछ लोग रुपए-पैसे का दांव लगाकर 52 पत्ती ताश से जुआ खेल रहे हैं। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी के निर्देशन में पुलिस टीम गठित की गई, जिसने मौके पर घेराबंदी कर छापा मारा।
छापे के दौरान बिजली के खंभे के नीचे स्ट्रीट लाइट की रोशनी में चार लोग “कटपत्ती” नामक जुआ खेलते पाए गए। पुलिस ने चारों को मौके से हिरासत में लेकर जुआ में प्रयुक्त 5100 रुपए नगद और 52 पत्ती ताश जप्त की।
गिरफ्तार आरोपियों की पहचान प्रकाश कुर्रे (40 वर्ष), चंद्रकांत वर्मा (35 वर्ष), विनोद सोनी (39 वर्ष) और लाल मिरी (32 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी आरोपी ग्राम सेंवार, थाना चकरभाठा, जिला बिलासपुर के निवासी हैं।
पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम की धारा 3(2) के तहत मामला दर्ज किया है। इसके साथ ही, उनके विरुद्ध प्रतिबंधक धारा 170 बीएनएसएस के तहत भी पृथक कार्रवाई की गई है।
पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध जुआ, सट्टा और अन्य आपराधिक गतिविधियों पर लगातार निगरानी रखी जा रही है और आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।
