लिव इन में रहने के लिए अपने ही अपहरण की झूठी कहानी बनाने वाला जशपुर का युवक हुआ गिरफ्तार

बिलासपुर में एक अनोखा मामला सामने आया है, जहां अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव इन में रहने के लिए पैसों के जुगाड़ के उद्देश्य से युवक ने अपने ही अपहरण की मनगढ़ंत कहानी बना ली। बिलासपुर का युवक अपनी गर्लफ्रेंड के साथ लिव इन में रहना चाहता था। इसके लिए उसे अच्छे खासे पैसों की जरूरत थी। जब कहीं से पैसे नहीं मिले तो उसने अपने ही पिता से पैसे वसूलने के लिए खुद के अपहरण की कहानी बना डाली। उसने अपने पिता को फोन कर बताया कि 8-10 लड़कों ने उसे किडनैप कर लिया है और 10 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे हैं। इधर पुलिस को चकमा देने के लिए वह मध्य प्रदेश भाग गया, लेकिन जब खाने के लिए भी पैसे खत्म हो गए तो उसे लौटना पड़ा। इसी दौरान पुलिस ने उसे सोमवार रात पेंड्रा रेलवे स्टेशन से पकड़ लिया।

पुलिस इस युवक को खोजने के लिए दो दिनों तक भटकती रही, उसके सुरक्षित मिल जाने से जहां पुलिस और परिजनों ने राहत की सांस ली वही पूछताछ में यह भी पता चला कि उसके अपहरण की कहानी झूठी थी और उसने पिता से पैसे ऐंठने के लिए यह साजिश रची थी।

29 वर्षीय संजय यादव जशपुर जिले के नारायणपुर के देहराखार का रहने वाला है। यह सीएम का गृह ग्राम है, इसलिए उसके अपहरण के बाद सीएम हाउस से भी पुलिस को फोन किया गया था।

उसके पिता बालेश्वर यादव किसान है। संजय पिछले 10 साल से बिलासपुर के कस्तूरबा नगर में किराए के मकान में रहता है, जहां उसने एमएससी तक की पढ़ाई की है ।अब वह कॉम्पिटेटिव एक्जाम की तैयारी कर रहा है। कोचिंग के साथ ही वह प्राइवेट बैंक में जॉब भी करता है।

1 अक्टूबर को संजय ने अपने पिता को फोन कर बताया कि वह घर आ रहा है लेकिन देर रात तक वह घर नहीं पहुंचा। दूसरे दिन पिता ने उसे फोन लगाया तो उसका फोन बंद मिला, जिससे सभी घबरा गए। इधर उसे खोजते हुए पिता जब बिलासपुर आए तो यहां भी उसके किराया के मकान में ताला बंद मिला । 3 दिन से लापता युवक ने रविवार 5 अक्टूबर को अपने पिता को फोन किया और बताया कि उसे आठ 10 लड़कों ने अगवा कर लिया है जो 10 लाख रुपए की फिरौती मांग रहे हैं । युवक ने यह रकम अपने ही बैंक खाते में जमा करने की अजीबोगरीब बात भी की। पिता ने इसकी जानकारी पुलिस को दे दी।

पुलिस को शुरू से ही अपहरण की पूरी कहानी झूठी लग रही थी लेकिन पुलिस ने उसकी तलाश जारी रखी और बार-बार लोकेशन बदल रहे युवक को पकड़ ही लिया। इस बीच संजय रायगढ़ गौरेला पेंड्रा मरवाही और कटनी भी गया, जहां से लौटने के दौरान पुलिस ने उसे पकड़ लिया।
असल में युवक इस बीच लगातार अपने दोस्तों और परिचितों से बात कर रहा था। वह उनसे भी पैसों की मांग कर रहा था। इधर पुलिस को पूरी कहानी पता चली कि युवक अपनी एक गर्लफ्रेंड के साथ लिव इन में रहना चाहता है। पुलिस ने उससे भी पूछताछ कर रही है।

इधर घर से भागे संजय के पास खाने को भी पैसे नहीं बचे, जिस कारण उसे लौटाना पड़ा। जब युवक गायब था तो कई बार उसका मोबाइल बंद और चालू होता था जिससे पुलिस भटक रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!