
बिलासपुर। शशी मिश्रा ।

विगत दिनों अशोक नगर स्थित शिव मंदिर में हुई धार्मिक भावना आहत करने वाली घटना के बाद शहरभर में रोष व्याप्त था। बदमाश अशरफ खान द्वारा मुरूम खदान के पास स्थित शिव मंदिर के शिवलिंग पर पेशाब कर दिए जाने की घटना ने पूरे शहर के सनातन समाज को झकझोर कर रख दिया था। इस घृणित कृत्य के बाद दोनों पक्षों में तनाव की स्थिति बनी, जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मुख्य आरोपी समेत कई लोगों को गिरफ्तार किया था।

इसी घटना के विरोध स्वरूप और मंदिर की पुनः पवित्रता स्थापित करने के उद्देश्य से विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, सर्व हिन्दू समाज एवं सनातनी हिन्दू समाज के तत्वावधान में सोमवार को विशेष पूजन एवं शुद्धिकरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। सोमवार का दिन भगवान भोलेनाथ का दिन होने के कारण बड़ी संख्या में श्रद्धालु मंदिर पहुंचे।

पूजन कार्यक्रम की शुरुआत गंगाजल से मंदिर परिसर और शिवलिंग के अभिषेक के साथ की गई। इसके बाद रुद्राभिषेक किया गया और श्रद्धालुओं ने सामूहिक रूप से शिव स्तुति एवं हनुमान चालीसा का पाठ कर भगवान से क्षमा प्रार्थना की। इस दौरान श्रद्धालुओं ने कहा कि यह कार्यक्रम केवल विरोध का प्रतीक नहीं, बल्कि समाज में शांति और सद्भाव बनाए रखने का संदेश भी है।

क्षेत्र के नागरिकों ने इस धार्मिक आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम के अंत में उपस्थित श्रद्धालुओं को प्रसाद वितरण किया गया। आयोजकों ने बताया कि इस प्रकार के पूजन से समाज में एकता, श्रद्धा और शांति का वातावरण बनेगा तथा किसी भी प्रकार की धार्मिक असहिष्णुता को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
बिलासपुर पुलिस प्रशासन की तत्परता से आरोपी की गिरफ्तारी के बाद अब क्षेत्र में शांति बनी हुई है, वहीं सनातन समाज ने यह स्पष्ट संदेश दिया है कि धर्म और आस्था के अपमान पर समाज एकजुट होकर प्रतिक्रिया देगा।
