7 वीं ओपन दो दिवसीय राज्यस्तरीय कराते प्रतियोगिता में बिलासपुर जिले के खिलाड़ियों ने जीते 9 मेडल

दो दिवसीय 4 व 5 अक्टूबर को धमतरी कराते एसोसिएशन द्वारा बाबू पंडरी राव कृदन्त इंडोर स्टेडियम धमतरी में कराते प्रतियोगिता का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया ! जिसके मुख्य आयोजनकर्ता स्वयं धमतरी जिले के कराते अध्यक्ष एवं सेको काई कराते के सेंसाई श्री अशोक सिन्हा, सचिव श्री गोविंद राम, सेंसाई हेमंत चक्रधारी एवं उनकी पूरी टीम द्वारा किया जायेगा! उक्त आयोजन में प्रदेश के विभिन्न जिलों से सब जूनियर, कैडेट, जूनियर एवं सीनियर खिलाड़ियों सहित 500 खिलाड़ियों ने भाग लिया!


जिसमें बिलासपुर जिले के 11 सब जूनियर चयनित खिलाड़ियों ने भाग लेकर अलग अलग आयु तथा वजन समूह में काता कुमिते इवेंट में 9 खिलाड़ियों ने मेडल जीता जिनमें बिलासपुर जिले के 7 से 9 वर्षीय खिलाड़ियों में साईं श्याम तुलकर +23 कि ग्रा. में सिल्वर मेडल, धीरज साहू ब्रोंज मेडल, विहान सिंह +25 कि.ग्रा. में गोल्ड मेडल, उद्धव शर्मा ब्रोंज मेडल, 9 से 11 वर्षीय खिलाड़ी ख्याति वर्मा +30 कि.ग्रा गोल्ड मेडल, आरना साहू. ब्रोंज मेडल, आन्या साहू ब्रोंज मेडल, 11 से 13 वर्षीय खिलाड़ी आरुग किरन +35 कि.ग्रा. सिल्वर मेडल, अनुमेहा राज +40 कि.ग्रा. सिल्वर मेडल !
उपरोक्त सभी खिलाड़ियों 2 गोल्ड, 3 सिल्वर, 4 ब्रोंज मेडल इस प्रकार 11 खिलाड़ियों में से 9 खिलाड़ियों ने बिलासपुर जिले को मेडल दिलाया !


जिसके लिए सेको काई शीतों रियो कराते छत्तीसगढ़ के अध्यक्ष रेन्शी श्री बी. बी. नायडू एवं बिलासपुर कराते डू एसोसिएशन के सचिव श्री हरि शंकर साहू ने बधाई दी एवं साथ ही टीम के मार्गदर्शक सीनियर कराते प्रशिक्षक बिलासपुर कराते स्कूल सेंसाई राजेश सारथी एवं जिले की सीनियर महिला खिलाड़ियों रिया साहू, आरती साहू एवं देवश्री बघेल को प्रतियोगिता में जज रेफरी की अहम भूमिका निभाकर अपना योगदान देने के लिए बधाई एवं आशीर्वाद देकर हमेशा की तरह निरन्तर आगे बढ़ते रहने एवं खिलाड़ियों को नियमित अभ्यास के लिए भी प्रेरित किया गया !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!