


बिलासपुर। दशहरा और दुर्गा विसर्जन पर्व को शांतिपूर्ण और सुरक्षित बनाने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह के निर्देश पर शहर में पुलिस ने सघन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान विभिन्न थाना क्षेत्रों से भारी मात्रा में कड़ा (हथियारनुमा वस्तु) और बटनदार चाकू जप्त किए गए, साथ ही असामाजिक तत्वों और बदमाश प्रवृत्ति के व्यक्तियों पर प्रतिबंधात्मक कार्यवाही भी की गई।

अभियान के दौरान 10 व्यक्तियों पर BNSS की धारा 170 के तहत कार्रवाई की गई, वहीं 2 व्यक्तियों पर आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया। थाना सिविल लाइन और तारबाहर क्षेत्र में विशेष रूप से आर्म्स एक्ट की कार्यवाही हुई।

विभिन्न थाना क्षेत्रों से जप्त कड़ा की संख्या इस प्रकार है—
सिविल लाइन : 110 नग
तोरवा : 17 नग
सरकंडा : 146 नग

कोनी : 37 नग (चेकिंग में 2 बटनदार चाकू भी बरामद)
सकरी : 40 नग
सिरगिट्टी : 200 नग
तारबाहर : 21 नग
कोतवाली : 125 नग
चकरभाठा : 115 नग
बिल्हा : 10 नग
इसके अलावा, थाना सिविल लाइन पुलिस ने रामसेतु एवं राजेंद्र नगर चौक क्षेत्र में आकस्मिक चेकिंग की। यहां कुल 11 स्पीड बाइकर्स/मोटरसाइकिल चालकों पर कार्यवाही की गई। इनमें 6 मोटरसाइकिलें बिना आगे-पीछे नंबर प्लेट की पाई गईं जिन्हें BNSS की धारा 106 के तहत जप्त किया गया, जबकि शेष 5 मोटरसाइकिलों पर अधूरी या गलत नंबर प्लेट पाए जाने पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई।
पुलिस ने साफ किया है कि यह सघन चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा और त्योहार के दौरान कानून व्यवस्था भंग करने वालों एवं असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

