

बिलासपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजनेश सिंह (भा.पु.से.) ने 1 अक्टूबर 2025 को थाना बिल्हा का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अनुज कुमार, नगर पुलिस अधीक्षक डी.आर. टंडन सहित थाना स्टाफ मौजूद रहा।
निरीक्षण के दौरान एसएसपी ने थाना रिकॉर्ड को व्यवस्थित रखने, रखरखाव पर ध्यान देने और क्षेत्रीय सूचना तंत्र को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने पुलिस स्टाफ का मनोबल बढ़ाते हुए अपराध रोकथाम के लिए बेसिक पुलिसिंग पर कार्य करने के निर्देश दिए।

अच्छा कार्य करने पर निम्न पुलिसकर्मियों को एसएसपी ने नगद इनाम देकर सम्मानित किया—
आरक्षक संतोष मरकाम : 32 लाख रुपये के सोने-चांदी के जेवरात बरामद करने पर।
आरक्षक अर्जुन जांगड़े : अपहृत व्यक्तियों की बरामदगी एवं लाइन ऑर्डर ड्यूटी में योगदान पर।
आरक्षक राजेश यादव : 18 मामलों की विवेचना कर समय पर चालान प्रस्तुत करने पर।
आरक्षक सुरेंद्र पटेल : 16 गुम इंसान की दस्तयाबी और 6 अपराधों की विवेचना सफलतापूर्वक पूर्ण करने पर।
प्रधान आरक्षक रूपेश तिग्गा : चोरी के मामले में संदिग्ध की गिरफ्तारी एवं त्वरित विवेचना पर।
थाना प्रभारी उमेश कुमार साहू : अपराधों की त्वरित निकाल, लाइन ऑर्डर ड्यूटी और थाना स्टाफ के लिए सफल मेस संचालन पर।
निरीक्षण के बाद एसएसपी ने बिल्हा क्षेत्र का भ्रमण भी किया। इस दौरान वे अग्रसेन चौक पहुंचे और वहां स्थापित मां दुर्गा की प्रतिमा के दर्शन कर आशीर्वाद लिया। साथ ही स्थानीय नागरिकों से क्षेत्र की जानकारी भी प्राप्त की।
