

बिलासपुर। नवरात्रि और दशहरा पर्व पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए की जा रही पुलिस की सतर्कता के बीच थाना सिरगिट्टी पुलिस ने अशांति फैलाने वाले सात युवकों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के अनुसार, थाना क्षेत्र में गश्त के दौरान गणेश नगर, नयापारा इलाके में कुछ युवकों के बीच मारपीट की घटना हुई। मौके पर मौजूद पुलिस ने समझाइश देने की कोशिश की, लेकिन आरोपी शांत नहीं हुए और माहौल बिगाड़ने का प्रयास करते रहे। इसके बाद पुलिस ने सभी को थाने लाकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की।
गिरफ्तार आरोपियों में सुमीत खरे, प्रवीण भारती, मनीष कामती, चंदन वासनिक उर्फ कल्लू, दीपक सोनवानी, राहुल सूर्यवंशी और शिवकुमार सूर्यवंशी शामिल हैं। पुलिस ने इन सभी को न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है।
