
आकाश दत्त मिश्रा

मस्तूरी एक्सीडेंट जोन बन चुका है। कुछ दिनों के भीतर ही यहां हुए तीन बड़े हादसे में लोगों ने अपनी जान गंवाई है। एक बार फिर तेज रफ्तार हाईवे ने बाइक को टक्कर मार दी, जिससे एक महिला की दर्दनाक मौत हो गई ,वहीं दो लोग बुरी तरह जख्मी हुए हैं।

मस्तूरी क्षेत्र के ग्राम किसान परसदा निवासी 18 वर्षीय अविनाश पात्रे सोमवार को अपनी मां 37 वर्षीय संतोषी पात्रे और गांव की ही रहने वाली 35 वर्षीय मुस्कान पात्रे को लेकर मोटरसाइकिल से मस्तूरी बाजार जाने के लिए निकला था। तीनों बाजार से वापस लौट रहे थे। जयरामनगर के आगे मोहन सराय चौक के पास तेज रफ्तार हाईवे ने उनकी बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इस हादसे में संतोषी पात्रे हाईवे के पहिए के नीचे आ गई। हाईवा उसे 50 मीटर तक घसीटता हुआ ले गया, जिससे उसका पैर और धड अलग हो गया और शव के चिथड़े उड़ गए। वही उसका बेटा अविनाश और पड़ोसी महिला गंभीर रूप से घायल हुए हैं , दोनों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती किया गया है।

इधर दुर्घटना के बाद आसपास भीड़ जुट गई ।हालांकि मौका पाकर हाईवे का चालक भाग निकला। गुस्साये लोगों ने मौके पर चक्का जाम कर दिया। करीब 7 घंटे तक हंगामा चलता रहा । देर रात तक महिला हाईवे के चक्के में ही फंसी रही । वही गुस्साये लोगों ने हाईवा में जमकर तोड़फोड़ भी किया। देर रात को एसडीएम द्वारा ₹25,000 मुआवजा देने के बाद मामला शांत हुआ हालांकि लोग मृतक के परिवार वालों को 10 लख रुपए मुआवजा और सरकारी नौकरी देने की मांग कर रहे थे।

