टिटिलागढ़ पैसेंजर में महिला से लाखों के जेवर चोरी,रायगढ़ जीआरपी ने 2.70 लाख का आकलन किया, पीड़िता ने 9 लाख की बताई कीमत

बिलासपुर।
टिटिलागढ़ पैसेंजर ट्रेन में सफर कर रही एक महिला चोरी का शिकार हो गई। चोर उसके बैग से सोने-चांदी के आभूषण चुरा ले गए। पीड़िता ने चोरी गए जेवरों की कीमत लगभग 9 लाख रुपए बताई है, जबकि जीआरपी रायगढ़ ने मामले में 2 लाख 70 हजार रुपए की चोरी दर्ज की है।

जानकारी के अनुसार, रायगढ़ रेलवे में पीडब्ल्यूआई पद पर पदस्थ सुंदरलाल साहू की पत्नी राजकुमारी साहू 23 सितंबर को बिलासपुर से रायगढ़ जाने के लिए टिटिलागढ़ पैसेंजर में सवार हुई थीं। उन्होंने ट्रेन छूटने से पहले अपना बैग सीट के नीचे रखा था। उसी दौरान सामने बैठे एक युवक ने उन्हें बार-बार बैग ऊपर रखने की सलाह दी। लगातार कहने पर महिला ने बैग ऊपर रख दिया।

कुछ देर बाद ट्रेन गतौरा स्टेशन से आगे बढ़ी तो दो युवक ट्रेन में चढ़कर बैग के पास वाली सीट पर बैठ गए। कुछ स्टेशन बाद वे युवक उतर गए। इसके बाद सामने बैठा युवक भी अगले स्टेशन पर उतर गया। रायगढ़ पहुंचने पर जब राजकुमारी ने बैग खोला तो उसमें रखे जेवर गायब मिले।

पीड़िता ने बताया कि बैग से करीब 7 तोला सोना और 21 तोला चांदी के आभूषण चोरी हुए हैं, जिनकी कीमत 9 लाख रुपए से अधिक है। इनमें हार, मंगलसूत्र, चेन, कान की बाली, झुमके और चांदी के पायल शामिल हैं।

जीआरपी रायगढ़ ने प्रकरण दर्ज कर चोरी की कीमत 2.70 लाख आंकी है और जांच डायरी को बिलासपुर जीआरपी को भेज दिया है। घटना गतौरा स्टेशन के आसपास की बताई जा रही है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!