

बिलासपुर। पचपेड़ी पुलिस ने अवैध शराब कारोबार पर बड़ी कार्रवाई करते हुए ग्राम केवटाडीह निवासी आरोपी प्रमोद साहू (30 वर्ष) को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से 40 पाव देशी शराब जब्त की है। आरोपी को 28 सितम्बर को न्यायालय में पेश किया गया। पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में अवैध शराब पर अंकुश लगाने लगातार कार्रवाई जारी रहेगी।
