

“बिलासपुर के तारबाहर थाना इलाके से एक बड़ी खबर… होटल में गुंडागर्दी करने वाले वसीम खान को पुलिस ने आखिरकार दबोच लिया है।
दरअसल, आरोपी वसीम खान अपने साथियों के साथ एक होटल में घुसा… सबसे पहले बाउंड्रीवाल तोड़ी… फिर ऑफिस में घुसकर जमकर गाली-गलौज और मारपीट की। यही नहीं, प्रार्थी को जान से मारने की धमकी भी दी।
वारदात की शिकायत मिलते ही तारबाहर थाना पुलिस हरकत में आई और आरोपी के खिलाफ धारा 331(2), 351(2), 324(2), 03(5) बीएनएनएस के तहत मामला दर्ज किया। जांच में गवाहों के बयान और सबूत साफ कर रहे थे कि होटल में हुड़दंग मचाने वाला वसीम खान ही है।
और फिर… 24 सितंबर को पुलिस ने आरोपी को धर दबोचा और न्यायालय के हवाले कर दिया। खास बात ये है कि वसीम खान का यह कोई पहला अपराध नहीं है… उसके खिलाफ पहले भी गंभीर मामलों के कई रिकॉर्ड पुलिस की फाइलों में दर्ज हैं।
यानि साफ है कि गुंडागर्दी चाहे कितनी भी बड़ी क्यों न हो… कानून के शिकंजे से बचना नामुमकिन है।”
