

“बिलासपुर से बड़ी खबर… सरकंडा पुलिस ने नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ करने वाले दरिंदे को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मोहल्ले की 9वीं कक्षा की बच्ची को स्कूल आते-जाते लगातार परेशान कर रहा था।
जानकारी के मुताबिक, विजय कुमार अतरानी उर्फ अज्जू (44 साल, निवासी जबड़ापारा श्रीराम गली) बीते एक हफ्ते से बच्ची का पीछा करता, अश्लील इशारे करता और मोबाइल–पैसे देने का लालच देकर गंदी हरकतों के लिए उकसाता था। जब पीड़िता और उसकी सहेलियों ने विरोध किया तो आरोपी गाली-गलौज पर उतर आया।
पीड़िता की मां ने हिम्मत दिखाते हुए थाना सरकंडा में रिपोर्ट दर्ज कराई। मामला गंभीर था, इसलिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनीश सिंह (भा.पु.से.) ने तुरंत कार्रवाई के आदेश दिए।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर राजेन्द्र जायसवाल, नगर पुलिस अधीक्षक निमितेश सिंह और थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में टीम बनी और फिर 23 सितंबर की रात 9 बजे आरोपी को दबोच लिया गया।
उसके खिलाफ धारा 75(1)(प), 296 बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
