रेलवे के नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, बिलासपुर के तत्वाधान में आयोजित **अंतर विभागीय खेल महाकुम्भ 2024 ** का भव्य आयोजन नार्थ ईस्ट इंस्टीट्यूट, बिलासपुर में हो रहा है। इस महाकुम्भ में फुटबॉल, शतरंज, वालीबॉल, बास्केटबॉल, कैरम और टेबल टेनिस खेलों का पुरूष और महिला दोनों वर्गों में आयोजन हो रहा है।
आज खेल महाकुम्भ के छठे दिन फुटबॉल का केवल एक मैच इलेक्ट्रिक लोको शेड विभाग और इंजीनियरिंग विभाग के मध्य खेला गया। इंजीनियरिंग विभाग की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया। यह मैच इंजीनियरिंग विभाग ने 13-0 के स्कोर से जीत लिया एवं इंजीनियरिंग विभाग को 3 अंक प्राप्त हुआ।
इस मैच में इंजीनियरिंग विभाग के प्रशांत चौधरी ने शानदार 5 गोल, ए नागेश्वर राव ने 3 गोल, विजय आनंद डाडेल ने 1 गोल, जी एस आईच ने 1 गोल विश्वनाथ हेम्ब्रम ने 1 गोल, अभिषेक यादव ने 1 गोल तथा सुदीप कश्यप ने 1 गोल किया गया। इस मैच के मेन आफ द मैच इंजीनियरिंग विभाग की टीम के श्री ए नागेश्वर राव को दिया गया। टीम का बहुत अच्छा तालमेल होने से टीम को पूरा फायदा और सफलता प्राप्त हुआ।


इस मैच में एक्वा बॉय पेट शाप के द्वारा मैच के प्रथम गोल पर इंजीनियरिंग विभाग के विश्वनाथ हेम्ब्रम को प्रोत्साहन राशि दिया गया। तथा प्रत्येक मैच में ऐसे ही प्रोत्साहन राशि देने की बात कही गई हैं।
इस मैच में श्री अभिषेक हल्दर के द्वारा विजय आनंद डाडेल को गोल मारने पर 500/- का नगद पुरस्कार दिया गया।
इन मैचों के मुख्य अतिथि सहायक कार्मिक अधिकारी, रायपुर श्री भास्कर गुहा जी तथा वरिष्ठ खिलाड़ी श्री संजय मसीह जी थे।
अतिथि का स्वागत कार्यकारणी सदस्यों द्वारा किया गया।


इन रोमांचक मैचों को देखने के लिए बड़ी संख्या में दर्शक उपस्थित थे।
इस मैच के निर्णायक श्री सानंद कुमार वस्त्रकार, श्री चंदन बेहरा, श्री अभिषेक मुखर्जी, एन दिनेश कुमार और श्रीमती पी सुमन रहे हैं।
का सातवें दिन दिनाँक 26/02/2024 सोमवार को फुटबॉल के मैचों में आराम दिया गया है।
आज इस खेल महाकुम्भ 2024 का शतरंज का अंतिम परिणाम घोषित कर दिया गया। पुरूष वर्ग में इलेक्ट्रिक लोको शेड विभाग के सीनियर सेक्शन इंजीनियरश्री राकेश केशरवानी विजेता एवं मुख्यालय विभाग के डी पी सी *श्री सदानंद जंघेल उपविजेता रहे। तथा महिला वर्ग में परिचालन विभाग की ट्रेन मेनेजर, उसलापुर की *कु छाया सिंह* विजेता एवं इंजीनियरिंग विभाग की वेल्डर श्रीमती मोना कुमारी उपविजेता रही।
इस आयोजन में कैरम पुरूष वर्ग का प्रथम राउंड पूरा हो गया है। आगे के राउंड जारी है। तथा कैरम महिला वर्ग का खेल कल से प्रारंभ होगा।
इस खेल महाकुम्भ में आज टेबल टेनिस प्रतियोगिता प्रारंभ हुआ ‌। इसमें पुरूष-महिला एकल एवं ग्रुप प्रतियोगिता का आज प्रथम राउंड समाप्त हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!