दसवीं कक्षा के छात्र की छेड़छाड़ से परेशान होकर नवी कक्षा की छात्रा ने लगा ली फांसी, बदमाश छात्र ने टीचर पर छात्रा के साथ मारपीट करने की अफवाह फैलाई

कुछ लोग स्कूली छात्राओं के साथ होने वाली छेड़छाड़ को हल्के में लेते हैं और इसे मनचलों की हरकत बताते हैं, लेकिन यह मामला कितना घातक हो सकता है यह बिलासपुर में सामने आया है। लगातार छेड़छाड़ से परेशान नवी कक्षा की छात्रा ने फांसी लगाकर जान दे दी। सोमवार को छात्रा स्कूल गई थी, जहां उसके साथ पिछले काफी समय से परेशान कर रहे दसवीं कक्षा के छात्र ने फिर से बदसलूकी की, जिससे परेशान होकर छात्रा घर आई और यह आत्मघाती कदम उठाया। 14 वर्षीय पूनम रजक सीता देवी हायर सेकेंडरी स्कूल में कक्षा 9वी की छात्रा थी। इस स्कूल में दसवीं कक्षा का एक बदमाश छात्र उसे एक तरफा मोहब्बत करता था और इसी वजह से वह लगातार छात्रा को परेशान करता था। रोजाना की तरह पूनम रजक सोमवार को भी स्कूल पहुंची, जहां एक बार फिर उसके साथ छेड़खानी की गई। पता चला कि आरोपी छात्र पिछले काफी समय से स्कूल नहीं आ रहा था लेकिन वह सोमवार को स्कूल पहुंचा था और उसने एक बार फिर से अपनी हरकत दोहराई जिससे परेशान होकर छात्रा छुट्टी के बाद घर लौटी। उसने सभी को खाना भी परोसा। सभी को खाना खिलाने के बाद वह कमरे में गई और कमरे को अंदर से बंद कर लिया।

शाम 6:00 बजे भी कमरे का दरवाजा बंद था। परिजनों ने छात्रा को आवाज दी लेकिन कमरे से कोई आवाज नहीं आई , जिसके बाद दरवाजा खोला गया तो छात्रा फांसी के फंदे पर लटक रही थी । उसके शव को नीचे उतारा गया और उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। इधर जैसे ही पूनम के सुसाइड की खबर फैली,बदमाश छात्र ने खुद को बचाने के लिए यह अफवाह फैला दी कि पूनम के साथ टीचर और प्रिंसिपल ने मारपीट की है , जिससे परेशान होकर छात्रा ने खुदकुशी कर ली।

इससे समझा जा सकता है कि आरोपी छात्र किस कदर शातिर है, लेकिन स्कूल की प्रिंसिपल अंजना साहू से बातचीत के बाद सच्चाई उजागर हुई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट से भी यह पुष्टि हुई कि छात्रा के साथ किसी तरह की कोई मारपीट नहीं की गई थी। जाहिर है यह केवल खुदकुशी का मामला नहीं है बल्कि आत्महत्या के लिए मजबूर करने का मामला भी है इसलिए छात्रा के परिजन आरोपी छात्र पर कानूनी कार्यवाही की मांग कर रहे हैं।

दूसरी थ्योरी भी मौजूद

आरोप यह भी लगाया जा रहा है कि नवी कक्षा की छात्रा का स्कूल के ही एक छात्रा से कथित प्रेम संबंध था इसकी जानकारी होने पर शिक्षक आशीष रात्रे ने कक्षा से बुलाकर 11वीं के छात्र पप्पू वर्मा के सामने छात्रा को खड़ा कर दिया और फिर उसके साथ गाली-गलौज करते हुए उसके बाल पड़कर सभी के सामने मारपीट की। साथ ही उसे प्रिंसिपल के कक्ष लेकर गया जहां छात्रा की एक बार फिर से पिटाई की गई । इसी प्रताड़ना और अपमान के कारण ही छात्रा के खुदकुशी करने की भी बात कहीं जा रही है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!