सिविल लाइन पुलिस ने बाइक स्टंट करने वालों पर की कार्यवाही, बिना नंबर की 3 बाइक जब्त

बिलासपुर, 19 सितंबर 2025।
थाना सिविल लाइन पुलिस ने विशेष चेकिंग अभियान के तहत बाइक स्टंट और बिना नंबर प्लेट वाली मोटरसाइकिलों पर बड़ी कार्रवाई की। न्यू रिवर व्यू क्षेत्र में दो बाइक सवारों को खतरनाक स्टंट करते हुए पकड़ा गया, जो स्वयं एवं राहगीरों की जान को जोखिम में डाल रहे थे।

पुलिस ने पकड़े गए आरोपियों के नाम बताए हैं –

  1. रितेश मोहन पिता स्व. रंजीत दास, निवासी पत्थलगांव, जशपुर (बाइक – एनएक्स 400 पल्सर, क्रमांक CG-14 MU 1413)
  2. विकास चौहान पिता मोहन कुमार चौहान, निवासी लैलूंगा, रायगढ़ (बाइक – एनएक्स 400 पल्सर, क्रमांक CG-14 MV 3134)

दोनों आरोपियों के विरुद्ध धारा 281, 3(5) BNS एवं 184, 189 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत अपराध दर्ज कर गिरफ्तारी की गई।

इसके अलावा चेकिंग के दौरान रिवर व्यू क्षेत्र में 3 मोटरसाइकिलें बिना नंबर प्लेट के पाई गईं। मौके पर उनके संबंध में कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए जाने पर पुलिस ने इन्हें धारा 106 BNSS के तहत जब्त कर लिया।

सिविल लाइन पुलिस का कहना है कि इस तरह के खतरनाक स्टंट और अवैध रूप से चलने वाले वाहनों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। आम नागरिकों की सुरक्षा को खतरा पहुंचाने वालों पर भविष्य में भी कठोर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!