रतनपुर पुलिस की बड़ी कार्रवाई, झपटमारी के आरोपी गिरफ्तार – 45 हजार नगद, मोबाइल और बाइक बरामद

बिलासपुर। थाना रतनपुर पुलिस ने सायबर टीम की मदद से झपटमारी की घटना का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एचएफ डिलक्स मोटरसाइकिल, नगदी रकम 45 हजार रुपये, दो स्मार्टफोन, कपड़े और गमछा जप्त किया है। घटना का दूसरा आरोपी नाबालिक बताया जा रहा है।

मामला 6 सितंबर 2025 का है, जब ग्राम भरारी निवासी रामनारायण ताम्रकर भारतीय स्टेट बैंक लखराम से 50 हजार रुपये निकालकर मोटरसाइकिल की डिक्की में रखकर घर लौट रहे थे। इसी दौरान लखराम शराब भट्ठी और सरवनदेवरी मोड़ के बीच दो अज्ञात युवकों ने उनसे रास्ता पूछने के बहाने डिक्की से 50 हजार रुपये निकालकर फरार हो गए।

पीड़ित की रिपोर्ट पर रतनपुर पुलिस ने अपराध दर्ज कर जांच शुरू की। एसबीआई बैंक और रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई, जिसमें दो संदिग्ध युवक एचएफ डिलक्स बाइक से पीड़ित का पीछा करते नजर आए। फुटेज से एक आरोपी की तस्वीर मिलते ही पुलिस ने पुराने अपराधियों और मुखबिरों की मदद से पतासाजी शुरू की।

11 सितंबर को सूचना मिलने पर पुलिस ने दो संदिग्धों को लखराम क्षेत्र में घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में आरोपियों ने वारदात करना स्वीकार किया। इसके बाद पुलिस ने नगदी रकम 45 हजार रुपये, दो मोबाइल फोन और घटना में प्रय

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!