भगवान जगन्नाथ देवी सुभद्रा व बलभद्र जी का किया गया महाअभिषेक दूध, दही , घृत, मधु, शक्कर , पंचामृत सुगंधित चंदन, व शीतल जल से भगवान कि पुष्प अर्चना श्रृंगार कर महा आरती उतारी गई अब भक्तों को दर्शन देने 7 जुलाई को रथ पर आरूढ़ होकर मौसी मां के घर जाएंगे महा प्रभु भक्तों का भाव जगन्नाथ स्वामी नयन पर गामी भवतुमेव श्री गोपाल कृष्ण रामानुज दास ने बताया ज्येष्ठ पूर्णिमा को देव स्नान पूर्णिमा के नाम से भी जाना जाता है. बता दें कि भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा से पूर्व इस विशेष दिन पर भगवान जगन्नाथ की स्नान यात्रा निकाली जाती है. पूरी में स्थित श्री जगन्नाथ मंदिर में भगवान जगन्नाथ, देवी सुभद्रा और भगवान बलभद्र को सहस्त्रधारा स्नान कराया जाता है.
आज शीतला माता मंदिर में भी भगवान का स्नान महोत्सव बड़े ही धूमधाम से मनाया गया इस अवसर पर श्री शत्रुघन कृष्ण, विपुल शर्मा, आशीष यादव, अनिमेष सोनी सही बड़ी संख्या में लोग पहुंच कर दर्शन व प्रसाद ग्रहण किया