अवैध शराब बेचने वाले को छोड़ने वाले 2 आरक्षक सस्पेंड

यूनुस मेमन

बिलासपुर। रतनपुर थाने के दो आरक्षकों को ड्यूटी में लापरवाही और अनुशासनहीनता बरतने पर निलंबित कर दिया गया है। मामला 26 अगस्त की रात का है, जब सिल्ली मोड़ स्थित कुआंजती गांव में रेड के दौरान पुलिसकर्मियों ने शराब जब्त करने के बाद भी कोचिया को बिना किसी कार्रवाई के छोड़ दिया। आरोप है कि इसके एवज में आरक्षकों ने रुपए भी लिए।

एसएसपी रजनेश सिंह ने प्रथम दृष्टया दोनों आरक्षकों—संजय खांडे और सुदर्शन मरकाम—को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया। साथ ही कोटा एसडीओपी नुपुर उपाध्याय को जांच के आदेश दिए गए हैं। आदेश में स्पष्ट कहा गया है कि दोनों आरक्षक बिना टीआई को सूचना दिए ही गांव में रेड करने पहुंचे और आरोपी को शराब के साथ पकड़ने के बावजूद किसी प्रकार की कानूनी कार्रवाई नहीं की।

घटना के कुछ दिन बाद ही नया मोड़ आया। शनिवार शाम 6:47 बजे पुलिस मुख्यालय की प्रेस रिलीज में बताया गया कि रतनपुर थाने में आबकारी एक्ट के तहत राजेंद्र कुमार साहू (45) नामक व्यक्ति को 50 लीटर शराब के साथ गिरफ्तार किया गया है। यही वही कोचिया है, जिसे पहले आरक्षकों ने पकड़ा था और बाद में छोड़ दिया था।

एसडीओपी नुपुर उपाध्याय ने कहा कि एसएसपी द्वारा जांच के निर्देश दिए गए हैं और जल्द ही पूरे मामले की सच्चाई सामने आएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!