पति को लग रहा था की पत्नी के गर्भ में पल रहा बच्चा उसका नहीं है, इसी शक में पत्नी को उतारा मौत के घाट, पचपेड़ी शिवनाथ नदी में मिली महिला की लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझाई

संगीता

26 अगस्त को बिलासपुर जिले के पचपेड़ी थाना क्षेत्र में नदी किनारे बोरे में तार से बंधी मिली लाश की गुत्थी पुलिस ने सुलझाली है । युवक ने जिस प्रेमिका से प्रेम विवाह किया था उसी की चरित्र शंका पर उसने उसकी हत्या कर दी। लाश की पहचान होने के बाद से ही पुलिस को उसके पति पर शक था क्योंकि वह फरार था।

हत्यारा पति

भाटापारा के ग्राम धुर्रा बांधा में रहने वाली 22 वर्षीय संगीता निषाद से 2024 में इंस्टाग्राम के माध्यम से उससे 1 साल छोटे संजू निषाद की जान पहचान हुई थी। दोनों के बीच बातचीत बढ़ी तो यह रिश्ता प्रेम संबंध में बदल गया। दोनों लगातार मिलने लगे। इसी दौरान दोनों के बीच शारीरिक संबंध भी बने और शादी से पहले ही संगीता प्रेग्नेंट हो गई। बाद में गर्भपात की दवाओं के जरिए उसका गर्भपात कराया गया। इसके बाद से ही संगीता शादी के लिए अड़ी हुई थी। आखिरकार 2024 में दोनों ने लव मैरिज कर ली।

टैटू से हुई पहचान

परिजनों के अनुसार शादी के बाद कुछ महीनो तक दोनों के बीच सामान्य रिश्ते थे और 6 महीने बाद संगीता फिर से गर्भवती हो गई। जब संगीता की प्रेगनेंसी रिपोर्ट पॉजिटिव आई तब से संजू उस पर शक करने लगा। संजू का दावा है की शादी के बाद से उसने अपनी पत्नी के साथ कभी शारीरिक संबंध नहीं बनाये है तो फिर उसका गर्भ कैसे ठहर गया। इसी बात पर दोनों के बीच लगातार विवाद होने लगे। गर्भवती होने के बावजूद पति रोज पत्नी के साथ किसी न किसी बहाने झगड़ा करता रहा।

इसी दौरान 18 अगस्त की रात पति-पत्नी के बीच फिर से बहस हुई। लड़ाई इतनी बढ़ गई कि संजू ने अपना आपा खो दिया और गुस्से में चाकू उठाकर संगीता का गला रेत दिया। इसके बाद अपनी पत्नी के शव को बोरे में भरा और पास की शिवनाथ नदी में फेंक दिया।

आरोपी पति संजू लाश को नदी में बहाने के बाद निश्चिंत होकर घूम रहा था। इसी बीच संगीता के मायके वालों ने भाटापारा थाने में 20 अगस्त को उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई । पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि इसी बीच 26 अगस्त को पचपेड़ी थाना क्षेत्र में नदी किनारे बोरे में बंद एक लाश मिली, जिसके हाथ में त्रिशूल और महादेव के साथ एक टैटू बना हुआ था । इसी के जरिए लाश की पहचान संगीता निषाद के रूप में हुई।

पचपेड़ी पुलिस ने केस भाटापारा पुलिस को हैंडोवर किया। इसी दौरान संगीता निषाद का पति फरार पाया गया, इसलिए पुलिस का शक उस पर गहराने लगा। इस बीच भाटापारा पुलिस ने कॉल डिटेल्स, घर वालों से पूछताछ और घर की पड़ताल की । आखिरकार संजू पुलिस के हाथ लग गया, जिसने पूछताछ में अपना जुर्म कबूल कर लिया है।

दोनों ने हालांकि प्रेम विवाह किया था लेकिन फिर भी संजू अपनी पत्नी के चरित्र पर शक करता था और उसे लगता था कि संगीता के गर्भ में पल रहा बच्चा उसका नहीं है । इसी बात पर उसने उस लड़की का कत्ल कर दिया जिससे वह कभी प्रेम किया करता था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!