

बिलासपुर। ब्रह्माकुमारीज हेमुनगर के तत्वावधान में नशा मुक्ति अभियान की विशेष पहल की गई। इस अभियान के तहत एक सुसज्जित गाड़ी के माध्यम से कुंभकर्ण की झांकी और बड़े LED स्क्रीन द्वारा जन-जन को जागरूक करने का प्रयास किया जा रहा है।
कार्यक्रम का शुभारंभ शहर की महापौर पूजा विधानी जी ने हरी झंडी दिखाकर किया। उन्होंने अपने शुभकामना संदेश में कहा कि समाज को नशामुक्त बनाने की दिशा में यह कदम अत्यंत सराहनीय है।
प्रारंभिक चरण में यह गाड़ी भारत माता स्कूल, इंग्लिश एवं हिंदी मीडियम स्कूल, आंध्र स्कूल और शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय शंकरनगर पहुँची। वहाँ प्राचार्यों ने इसकी भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि ब्रह्माकुमारीज संस्था निस्वार्थ भाव से समाज को आवश्यक संदेश दे रही है।
संस्था की प्रभारी बीके लता दीदी ने मेडिटेशन सत्र लेकर आत्मा और परमात्मा का परिचय दिया तथा नशा छोड़कर शांति और सच्चे आनंदमय जीवन जीने का संदेश दिया।
यह नशा मुक्ति अभियान आगामी 7 दिनों तक विभिन्न क्षेत्रों और विद्यालयों में जारी रहेगा, जिससे बड़ी संख्या में लोग लाभान्वित होंगे।
