

उज्जैन।
शहर के एक जैन मंदिर से पूजा कर उपाश्रय के लिए लौट रही एक जैन साध्वी के साथ छेड़छाड़ का गंभीर मामला सामने आया है। घटना भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में घटी, जहाँ एक व्यक्ति ने साध्वी के साथ लगातार अभद्र व्यवहार किया।
जानकारी के अनुसार, साध्वी ने तत्काल इस घटना की जानकारी समाज के लोगों को दी। बाद में आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गई, जिसमें आरोपी की पहचान मोहम्मद ताज नामक व्यक्ति के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि आरोपी अधेड़ उम्र का है और उसकी तीन बेटियाँ भी हैं जिनकी उम्र क्रमशः 22, 17 और 14 वर्ष बताई जा रही है।
समाजजनों ने घटना पर कड़ी आपत्ति जताते हुए पुलिस प्रशासन से सख़्त कार्रवाई की मांग की। वहीं उज्जैन पुलिस ने आरोपी मोहम्मद ताज को हिरासत में ले लिया है और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।
इस प्रकरण में आरोपी का पक्ष रखने के लिए जो वकील सामने आया है, वह स्थानीय स्तर पर कांग्रेस पार्टी से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और आगे की कार्रवाई की जा रही है।
इस घटना से जैन समाज में रोष व्याप्त है। समाजजनों का कहना है कि धार्मिक साध्वियों के साथ इस तरह का कृत्य बेहद निंदनीय है और दोषी को कड़ी सज़ा मिलनी चाहिए ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति इस प्रकार की हरकत करने से पहले सौ बार सोचे।
