

बिलासपुर वार्ड क्रमांक 2 नेचर सिटी सागर होम में नव चेतना मंच द्वारा परंपरागत संस्कृति को पुनर्जीवित रखने आगे बढ़ाने के उद्देश्य को ध्यान रखते हुए अपने आने वाले भविष्य बालक बालिकाओं को पोला पर्व के बारे में जानकारी देते हुए संयोजक- नागेंद्र शर्मा द्वारा बताया गया की आज की पीढ़ी जो मोबाइल इंटरनेट रिल दुनिया में खोसी जा रही है। एक अच्छे उद्देश्य को लेकर छोटे बच्चों की पोल रेस (बैल गाड़ी) दौड़ का आयोजन नेचर सिटी के बड़े गार्डन में किया गया। जिसमें उपस्थित श्री पूरन सिंह जी द्वारा बैलो का पूजन कर बैल दौड़ प्रारंभ की गई। जिसमें दो केटेगिरी मैं रेस आयोजन हुई एक मिट्टी के बैल , और दूसरा लकड़ी बैल दौड़ जिस पर प्रथम द्वितीय एवं तृतीय पुरस्कार रखे गए थे। प्रथम पुरस्कार श्री हित शर्मा, अमोल शर्मा द्वितीय पुरस्कार उमेश पटेल,सागर पटेल प्रीति पुरस्कार विक्की पटेल साहिल पटेल। ने प्राप्त किया।
इस आयोजन में समिति के श्री कृष्ण बघेल, सुनील शर्मा, नरेंद्र निर्मलकर संदीप शर्मा इस आयोजन को सफल बनाने में सहयोग रहा

