एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत सकरी थाना परिसर में वृक्षारोपण,  शामिल हुए एसएसपी रजनेश सिंह


एक पेड़ मां के नाम 2.0 के तहत आज सकरी थाने में स्वयंसिद्धा फाउंडेशन के तत्वाधान में पौधारोपण किया गया। इस कार्यक्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने कहा कि पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन के लिए पौधारोपण करना हम सभी की नैतिक जिम्मेदारी है, पौधारोपण के बाद सुरक्षा का भी ध्यान रखा जाना जरूरी है।

एडिशनल एसपी राजेंद्र जायसवाल ने कहा कि स्वयंसिद्धा फाउंडेशन द्वारा पौधारोपण का कार्य सराहनीय है ।बारिश के दिनों में हम सभी को पौधारोपण करना चाहिए जिससे पर्यावरण संतुलन बना रहे।

वार्ड 4 की पार्षद व एमआईसी चेयरमैन कुसुम कोसले ने कहा की पर्यावरण हित को ध्यान में रखते हुए लोगों को पौधरोपण के लिए जागरुक कर रही हैं, स्वयंसिद्धा फाउंडेशन द्वारा पर्यावरण संवर्धन को ध्यान में रखते ह कार्यक्रम किया जा रहा है इसके लिए मैं सभी सदस्यों को साधुवाद देती हूं आने वाले समय में वार्ड में भी वृहद स्तर पर पौधारोपण किया जाएगा।

फाउंडेशन के अध्यक्ष चंचल सलूजा ने कहा कि फाउंडेशन जनहित के कार्यों के लिए सक्रिय है। शिक्षा स्वास्थ्य जागरूकता जैसे प्रमुख मुद्दों पर फाउंडेशन लगातार कार्य कर रहा है ।बारिश के दिनों में बहुत रोपण के लिए सबसे अच्छा समय रहता है इसलिए अभी मुख्य तौर पर जिले के विभिन्न क्षेत्र में पौधारोपण का कार्यक्रम फाउंडेशन द्वारा लगातार किया जाएगा। पौधारोपण के इस कार्यक्रम में सकरी टीआई प्रदीप आर्य,फाउंडेशन के सदस्य नवीन दुबे, हर्षप्रीत छाबड़ा, मोनिका तिवारी, अवनी वाशिंग बड़ी संख्या में थाने के कर्मचारी स्टॉफ़ उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!