

आकाश दत्त मिश्रा

दीपावली और पटाखों का अटूट संबंध है। यही कारण है कि दिवाली पर पटाखा व्यापारी बड़े पैमाने पर पटाखा मंगाते हैं , लेकिन इसी दौरान कुछ लोग पटाखों का अवैध संग्रहण भी करते हैं । मुंगेली पुलिस इसके खिलाफ लगातार कार्रवाई कर रही है। इसी दौरान मुंगेली पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि शिवाजी वार्ड सिंधी कॉलोनी में रहने वाला अभिषेक रूपानी अपने शंकर वार्ड के किराए के मकान में अवैध रूप से पटाखों का संग्रहण कर रहा है । सूचना के बाद सिटी कोतवाली पुलिस की टीम ने साइबर् सेल के साथ संयुक्त कार्यवाही करते हुए दबिश दी।

ठिकाने पर तीन नंबर टॉप टाइगर बम 150 पैकेट, मदर्स शॉर्ट 201 पैकेट, मैजिक फुलझड़ी 30 पैकेट, चुनमुन अनार15 पैकेट, फुलझड़ी 25 पैकेट , चाकरी 20 पैकेट spider-man पटाखा 20 पैकेट, पॉप पॉप मदर मिर्ची फटाका 20 पैकेट, रॉकेट चार पैकेट मिली। जिसकी कुल कीमत ₹33,650 बताई जा रही है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज करते हुए पटाखों को जब्त कर लिया गया है। इस कार्यवाही में सहायक उपनिरीक्षक दिवाकर सिंह, प्रधान आरक्षक मनोज सिंह ठाकुर, आरक्षक गिरिराज सिंह परिहार , विकास सिंह ठाकुर , राहुल यादव, रमाकांत डहरिया, हरीश गेंदले और साइबर टीम की भूमिका रही।