पुरानी रंजिश पर एकमत होकर दो युवको पर प्राण घातक हमला करने के मामले में मुख्य आरोपी पकड़ाया, चार पहले ही हो चुके हैं गिरफ्तार, शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी

बिलासपुर समाचार

मुख्य आरोपी

बिलासपुर। तोरवा पुलिस ने प्राणघातक हमले के एक फरार आरोपी को गिरफ्तार कर बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त बेल्ट भी जब्त किया है। आरोपी को न्यायालय में पेश कर दिया गया है। वहीं इस मामले में अन्य तीन आरोपियों की तलाश जारी है।

पुलिस के अनुसार 14 अगस्त 2025 को प्रार्थी राहुल गोस्वामी ने थाना सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज कराई थी। उसने बताया कि वह अपने साथी बजरंग के साथ दही लेकर मोटरसाइकिल से रेलवे कॉलोनी जा रहा था। इसी दौरान तितली चौक के पास आरोपी इस्माइल, इमरान खान, कुणाल उर्फ युसूफ खान, शमी खान, रिजवान खान, अभय चौहान, गुलशन हडलेस्कर और अमन तीन मोटरसाइकिल पर सवार होकर पहुंचे। पुराने विवाद के चलते आरोपियों ने गाली-गलौज कर चाकू, स्टिक, पाइप और बेल्ट से हमला कर दिया। इस हमले में राहुल को गंभीर चोटें आईं।

मामले में थाना तोरवा ने धारा 296, 351(2), 115(2), 109(1), 191(2), 191(3), 190 बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया था। पुलिस ने अब तक अभय चौहान, मोहम्मद यूसुफ, गुलशन हडलेस्कर और अमन हथगेन को गिरफ्तार कर जेल भेजा है।

इस बीच मुखबिर से सूचना मिली कि फरार आरोपी मोहम्मद इस्माइल खान (25 वर्ष) निवासी गोविंद नगर, थाना सिरगिट्टी गोंदिया से ट्रेन में बिलासपुर आने वाला है। वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर थाना तोरवा की टीम ने घेराबंदी कर आरोपी को रेलवे स्टेशन के पास गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बेल्ट बरामद किया है।

फिलहाल आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है और शेष फरार आरोपियों की तलाश जारी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!