

बिलासपुर। कुदुदंड क्षेत्र में आपसी विवाद कर बुज़ुर्ग से मारपीट करने और अशांति फैलाने वाले छह बदमाशों को सिविल लाइन पुलिस ने गिरफ्तार किया है। घटना 15 अगस्त को मवेशी रोड में हुई थी, जिसके बाद क्षेत्र में तनाव का माहौल बना।
गिरफ्तार आरोपियों में शनि यादव, अवि यादव, वैभव होलकर, नवीन तिवारी, आकाश राव और सुजल श्रीवास शामिल हैं। पुलिस ने सभी आरोपियों को हिरासत में लेकर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की और उन्हें कार्यपालिक दंडाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह ने स्पष्ट किया है कि असामाजिक तत्वों और शांति-व्यवस्था भंग करने वालों के खिलाफ कठोर कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
