

बिलासपुर में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री रजनेश सिंह के दिशा-निर्देशन एवं यातायात पुलिस के विशेष अभियान “चेतना – छात्र जागरूकता अभियान” के अंतर्गत सरदार संतोष सिंह मेमोरियल स्कूल सिरगिट्टी में एक भव्य एवं प्रेरणादायक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्र-छात्राओं के माध्यम से आम नागरिकों को यातायात नियमों, महिला-सुरक्षा, साइबर अपराध, नशा उन्मूलन जैसे विषयों पर जागरूक करना रहा।
कार्यक्रम का विधिवत शुभारंभ अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) श्री रामगोपाल करियारे एवं विद्यालय के संचालक श्री चरणजीत सिंह खनूजा की गरिमामयी उपस्थिति में हुआ। इस अवसर पर बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं, अभिभावक, नागरिक संगठन एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

अतिथियों का स्वागत पारंपरिक रूप से तिलक, पुष्पवर्षा एवं आरती के साथ किया गया। सरस्वती वंदना एवं दीप प्रज्वलन के पश्चात कार्यक्रम का संचालन प्रारंभ हुआ। कार्यक्रम में अतिथियों को पुष्पगुच्छ एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया गया।
मुख्य वक्ता एएसपी श्री रामगोपाल करियारे ने अपने संबोधन में कहा कि “छात्र-छात्राएं समाज में यातायात संदेशों के सबसे प्रभावशाली संवाहक होते हैं। इनके द्वारा अपने अभिभावकों व परिवार को दी गई जानकारी समाज में व्यवहारिक बदलाव लाती है।” उन्होंने बच्चों को मोटर अधिनियम में हुए नवीन परिवर्तनों से भी अवगत कराया।

कार्यक्रम के दौरान मास्टर ट्रेनर व विशेषज्ञों द्वारा छात्र-छात्राओं को यातायात नियमों, महिला एवं बाल अपराध, साइबर अपराध, नशा उन्मूलन, मोबाइल की लत, पर्यावरण चेतना आदि विषयों पर संवादात्मक व्याख्यान दिए गए। बच्चों ने प्रश्नोत्तर सत्र में उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम के अंत में मास्टर ट्रेनर उमाशंकर पांडे द्वारा सभी उपस्थितों को यातायात नियमों के पालन की शपथ दिलाई गई। उपस्थित अतिथियों एवं सहभागियों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से लायंस क्लब के जिला अध्यक्ष प्रो. हर्ष पाण्डेय, श्री राजेश दुबे, डॉ. अरुण शुक्ला, असीतपाल सिंह जुनेजा (सड़क सुरक्षा समिति), यातायात मास्टर ट्रेनर उमाशंकर पांडे, प्रधान आरक्षक शैलेंद्र सिंह, आरक्षक हरवंश पटेल एवं अन्य सम्माननीय अतिथि मौजूद रहे।
यह कार्यक्रम “चेतना अभियान” के अंतर्गत पुलिस व प्रशासन द्वारा चलाए जा रहे सामाजिक सरोकारों से जुड़े जागरूकता प्रयासों की एक अनुकरणीय कड़ी के रूप में सफल रहा।
